विराट नहीं बल्कि ये बल्लेबाज तोड़ सकता है सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, गेंदबाज के रुप में शुरुआत

विराट कोहली के अलावा दुनिया में एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का बड़ा दावेदार है।

New Delhi, Mar 16 : टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, सचिन ने अपने करियर में वनडे में 18426 तो टेस्ट में 15921 रन बनाये हैं, सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 तो टेस्ट में 51 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है, क्रिकेट के सभी प्रारुपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक है, क्रिकेट समीक्षक अकसर भविष्यवाणी करते हैं कि विराट कोहली उनके शतकों के शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लेकिन विश्व क्रिकेट में एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो सचिन के इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार है।

Advertisement

ये बल्लेबाज तोड़ सकता है रिकॉर्ड
विराट कोहली के अलावा दुनिया में एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का बड़ा दावेदार है, दुनियाभर के गेंदबाज इस बल्लेबाज से खौफ खाते हैं, विराट कोहली से ज्यादा ये बल्लेबाज ही सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों के विश्व रिकॉर्ड के लिये खतरा माना जा रहा है, ये खतरनाक बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि कंगारु बल्लेबाज स्टीथ स्मिथ हैं।

Advertisement

खौफ खाते हैं दुनिया भर के गेंदबाज
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ सचिन के 51 शतकों के विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार हैं, कंगारु बल्लेबाज स्मिथ के फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक हैं, सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड से 22 शतक पीछे हैं, स्मिथ ने अब तक कुल 96 टेस्ट मैचों में 59.81 के औसत से 8792 रन बनाये हैं, स्मिथ ने इस दौरान 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाये हैं। टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे क्रिकेटरों में स्मिथ 30 शतकों के साथ सबसे आगे हैं, स्मिथ के बाद 29 शतकों के साथ इंग्लैंड के जो रुट हैं, तीसरे नंबर पर 28 शतकों के साथ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं।

Advertisement

सचिन के विश्व रिकॉर्ड को खतरा
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम 169 टेस्ट पारियों में 30 शतक का रिकॉर्ड है, स्टीव स्मिथ अभी तक 33 साल के हैं, ऐसे में वो जिस रफ्तार से टेस्ट क्रिकेट में शतक पर शतक लगा रहे हैं, उसे देखकर माना जा रहा है कि ये कंगारु बल्लेबाज अगले 6 साल में सचिन के 51 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, स्टीव स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लेग स्पिनर के रुप में टेस्ट में डेब्यू किया था, वो निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे, दुनिया के महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो चुके स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल पहले एक लेग स्पिनर के रुप में की थी, स्मिथ 2015 विश्वकप जीतने वाले टीम के भी सदस्य थे, इससे पहले उन्हें आईसीसी टेस्ट तथा वनडे टीम में भी शामिल किया गया था, जिसका चयन आईसीसी चयन समिति ने किया, मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के मामले के चलते स्मिथ को एक साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया था।