यूपी- बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री ने पत्नी समेत खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

परिजनों का कहना है कि गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था, इसके बाद दोनों ने नींद की गोलियों का ओवरडोज लिया था, इस वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई थी।

New Delhi, Mar 17 : यूपी के कानपुर महानगर में तब हड़कंप मच गया, जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद तुरंत दोनों को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं, उन्हें देखने के लिये यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना खुद अस्पताल पहुंचे, उनका हाल-चाल जाना।

Advertisement

पूर्व राज्यमंत्री
आपको बता दें कि गुरविंदर सिंह छाबड़ा बीजेपी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं, इसके साथ ही वो यूपी पंजाब एकेडमी के वाइस चेयरमैन भी हैं, वहीं उनके तथा उनकी पत्नी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिलने ही सैकड़ों भाजपाई अस्पताल पहुंच गये। इसके साथ ही जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष को इस बात की सूचना मिली, तो वो खुद भी तुरंत अस्पताल पहुंचे, छाबड़ा का हाल-चाल जाना, इसके साथ सतीश महाना ने उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

Advertisement

पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
परिजनों का कहना है कि गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था, इसके बाद दोनों ने नींद की गोलियों का ओवरडोज लिया था, इस वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई थी, हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है, कानपुर के फजलगंज निवासी गुरविंदर सिंह छाबड़ा बीजेपी के कानपुर के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं।

Advertisement

खतरे से बाहर
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि उन्हें सूचना मिली, कि छाबड़ा और उनकी पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया था, जिसके बाद वो उनका हालचाल जानने के लिये अस्पताल पहुंचे, अब दोनों ठीक हैं, एसीपी बृज नारायण सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता तथा उनकी पत्नी की हालत गंभीर होने की सूचना मिली थी, इसके बाद उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है, दोनों की हालत खतरे से बाहर है, होश आने के बाद पता चलेगा कि उन्होने क्यों जहर खाया था।