सूर्य और शनि की युति खत्म, इन 3 राशियों के शुरु होंगे अच्छे दिन, हर क्षेत्र में कामयाबी

कुंभ राशि में सूर्य तथा शनि की युति बन रही थी, इनमें आपस में शत्रुता का भाव है, जिससे कुछ राशियों पर इनका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, लेकिन ये युति 16 मार्च को खत्म हो गई।

New Delhi, Mar 18 : ज्योतिष के मुताबिक एक निश्चित समय-अंतराल पर ग्रह गोचर करके दूसरे ग्रह के साथ युति बनाते हैं, साथ ही ये युति कुछ समय बाद टूट भी जाती है, जिसका प्रभाव मानव जीवन तथा पृथ्वी पर देखने को मिलता है, लेकिन यहां हम आपको बता दें कि ये देखना भी जरुरी होता है कि जिन ग्रहों की आपस में युति बन रही है, उनमें आपस में कैसा संबंध है, यानी शत्रुता का भाव है या मित्रता का।

Advertisement

कुंभ राशि में शनि और सूर्य की युति
कुंभ राशि में सूर्य तथा शनि की युति बन रही थी, इनमें आपस में शत्रुता का भाव है, shani dev (1) जिससे कुछ राशियों पर इनका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, लेकिन ये युति 16 मार्च को खत्म हो गई, क्योंकि सूर्य देव ने मीन राशि में प्रवेश कर लिया है, जिससे 3 राशि के जातकों को धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं।

Advertisement

मेष- शनि और सूर्य की युति खत्म होने से मेष राशि के जातकों के लिये लाभकारी साबित होगा, क्योंकि शनि देव के उदय और सूर्य देव से अलग होने से आपकी लाभ की स्थिति बढेगी, साथ ही आपको मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी, साथ ही अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा है, तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है, वहीं इस समय शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में भी अच्छा धनलाभ हो सकता है।

Advertisement

वृषभ- आप लोगों के लिये शनि और सूर्य की युति टूटने से अच्छा धनलाभ हो सकता है, क्योंकि शनि आपकी गोचर कुंडली में केन्द्र त्रिकोण राजयोग और शश राजयोग बनाकर बैठे हैं, इसलिये इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग हैं, साथ ही व्यापारियों को फंसा धन प्राप्त हो सकता है, वहीं नये समझौतों पर डील पक्की हो सकती है, आर्थिक मोर्चे पर लाभ की संभावनाएं बढती दिख रही है, साथ ही बेरोजगारों को नई नौकरी मिल सकती है, साथ ही जो नौकरीपेशा हैं, उन्हें इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिल सकता है।

कुंभ- शनि तथा सूर्य की युति खत्म होते ही कुंभ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरु हो सकते हैं, क्योंकि शनि आपकी राशि के स्वामी हैं, सूर्य देव धन भाव पर विराजमान हैं, साथ ही आपकी गोचर कुंडली में मालव्य तथा शश नाम का राजयोग बन रहा है, इसलिये आपको अच्छा धनलाभ होगा, धन की वृद्धि होगी, वहीं साथ ही व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे अच्छा मुनाफा हो सकता है, वहीं इस समय आप कोई वाहन या संपत्ति खरीदने का मन बना सकते हैं।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)