
Ind Vs Aus- इस खिलाड़ी ने कर दिया सबका मुंह बंद, अब तारीफ में कसीदे पढ रहे दिग्गज

टेस्ट सीरीज में केएल राहुल के फॉर्म को लेकर खूब सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन पहले वनडे में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होने सबको करारा जवाब दिया है।
New Delhi, Mar 18 : वनडे सीरीज में टीम इंडिया का शानदार आगाज रहा, मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत हासिल की, इस जीत में टीम के कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, एक खिलाड़ी तो ऐसा रहा, जिसने टीम में वापसी करते ही अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है, इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे फैंस तथा दिग्गज खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया है।
आलोचकों को करारा जवाब
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को पहले दो टेस्ट मैचों में खिलाने के बाद बचे हुए मुकाबलों में टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन पहले वनडे में टीम में मौका मिलते ही उन्होने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है, राहुल ने वनडे वनडे में मैच जिताऊ पारी खेलते हुए नाबाद 75 रन बनाये, जिस पिच पर बल्लेबाज रन के लिये तरस रहे थे, वहां केएल राहुल ने धैर्यपूर्ण पारी खेली।
दिग्गज कर रहे तारीफ
टेस्ट सीरीज में केएल राहुल के फॉर्म को लेकर खूब सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन पहले वनडे में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होने सबको करारा जवाब दिया है, पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट सीरीज में राहुल पर जमकर हल्ला बोला था, लेकिन अब वही पहले वनडे के बाद तारीफ करते नजर आये, ट्वीट कर वेंकटेश ने मैच जीतने के बाद लिखा, दबाव में बेहतरीन संयम और केएल राहुल की शानदार पारी, रविन्द्र जडेजा ने भी अच्छा क्रिकेट खेला, टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की, इसके अलावा आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर ने भी ट्वीट कर टीम को जीत की बधाई दी।
ऐसा रहा मैच
पहले एकदिवसीय में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 188 रनों पर ढेर कर दिया, जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, टीम के 4 विकेट जल्दी गिर गये, लेकिन फिर केएल राहुल और जडेजा ने शतकीय साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब रही।
https://twitter.com/WasimJaffer14/status/1636747557115424773