टीम इंडिया को मिली वनडे में सबसे बड़ी हार, स्टार्क के आगे घुटने टेक गये भारतीय बल्लेबाज

इससे पहले टीम इंडिया सिर्फ 117 रनों पर ढेर हो गई, भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लाप रही, सिर्फ 26 ओवर ही खेल पाये, ये वनडे प्रारुप में अपने घर में टीम इंडिया का चौथा सबसे कम स्कोर है।

New Delhi, Mar 19 : टीम इंडिया को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह से धो डाला, टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, पूरी टीम सिर्फ 26 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविड हेड ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, दोनों ने अर्धशतक लगाया और नाबाद लौटे।

Advertisement

मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बनाये रन
118 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने दमदार शुरुआत की, पेसर शमी के पहले ओवर में 2 रन ही बने, लेकिन सिराज पर पहली गेंद से ही अटैक किया, पंड्या के ओवर में 18 रन कूट दिये, मार्श ने इस ओवर में 3 छक्के लगाये, उन्होने अपना अर्धशतक पूरा किया, 36 गेंदों में नाबाद 66 तो हेड ने 30 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाये।

Advertisement

117 पर सिमटी टीम इंडिया
इससे पहले टीम इंडिया सिर्फ 117 रनों पर ढेर हो गई, भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लाप रही, सिर्फ 26 ओवर ही खेल पाये, ये वनडे प्रारुप में अपने घर में टीम इंडिया का चौथा सबसे कम स्कोर है, TEam india 24 इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में तीसरा न्यूनतम स्कोर है, पिछले मैच में 3 विकेट लेने वाले स्टार्क ने इस मैच में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किये, जिसमें 4 विकेट पहले ही स्पेल में ले लिये, सीन एबॉट ने 23 रन देकर 3, जबकि नाथन एलिस ने 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किये।

Advertisement

4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके
भारत का कोई भी बल्लेबाज कंगारु गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका, टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाये, सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये, उन्होने 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाये, TEam india 25 उनके अलावा अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाये, उन्होने 29 गेंदों का सामना किया, 1 चौके और 2 छक्के लगाये, कप्तान रोहित शर्मा ने 13, रविन्द्र जडेजा ने 39 गेंदों में 16 रन बनाये, स्टार्क ने पहले स्पेल में शुभमन गिल (0), कप्तान रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (9) को आउट किया, फिर पांचवां शिकार मोहम्मद सिराज को बनाया।