तीसरे वनडे में रोहित शर्मा करेंगे 3 खिलाड़ियों को बाहर, बड़े नाम को भी साइडलाइन करने की तैयारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

New Delhi, Mar 21 : टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें कल चेन्नई में होने वाले तीसरे तथा निर्णायक वनडे मैच से प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, दूसरे वनडे में ये तीन खिलाड़ी टीम के सबसे बड़े गुनहगार साबित हुए थे, 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया में जो जो भी टीम कल चेन्नई में तीसरा वनडे मैच जीतेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा, रोहित की कप्तानी में टीम हर हाल में मैच जीतना चाहेगी, माना जा रहा है कि रोहित कल 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को ड्रॉप करेंगे, तीसरे वनडे मैच के लिये रोहित टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं, आइये एक नजर डालते हैं कि कंगारु टीम के खिलाफ तीसरे मैच में रोहित क्या बदलाव करेंगे।

Advertisement

3 बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले सूर्यकुमार यादव को बाहर करेंगे, सूर्या पहले दो वनडे मैचों में खाता तक नहीं खोल पाये हैं, माना जा रहा है कि नंबर 4 पर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है।

Advertisement

दूसरा बदलाव
तीसरे वनडे मैच के लिये कप्तान रोहित दूसरा बदलाव स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम से बाहर करेंगे, कुलदीप ने दूसरे मैच में घटिया गेंदबाजी करते हुए 1 ओवर में 12 रन लुटा दिये थे, बल्लेबाजी में भी कुछ नहीं कर सके थे, Kuldeep yadav माना जा रहा है कुलदीप की जगह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका मिलेगा, उमरान की बात करें, तो वो 150 की गति से लगातार गेंदबाजी करते हैं, उमरान जब मैदान पर गेंदबाजी करने उतरेंगे, तो पूरी कंगारु टीम को तहस-नहस करके रख सकते हैं, उन्होने अब तक टीम इंडिया के लिये 8 वनडे और 8 टी-20 मैच खेले हैं, 8 वनडे मैचों में 13 विकेट तो टी-20 में 11 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement

तीसरा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित अक्षर पटेल को भी बाहर कर सकते हैं, sunder क्योंकि रविन्द जडेजा के तौर पर टीम के साथ पहले ही एक लेफ्ट आर्म स्पिनर है, ऐसे में वैराइटी के लिये अक्षर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौकै दिया जा सकता है, सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।