ये टीम जीतेगी 2023 आईसीसी वनडे विश्वकप, पहले ही बहुत बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ने इसके अलावा 7 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के विजेता को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है।

New Delhi, Mar 21 : आईसीसी विश्वकप 2023 इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही आईसीसी के इस मेगा इवेंट के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी हो गई है, भारत में होने वाले इस विश्वकप इवेंट में अभी 7 महीने का समय बाकी है, लेकिन अभी से ही उस टीम के नाम की भविष्यवाणी हो चुकी है, जो इस साल विश्वकप की चमचमाती ट्रॉफी उठाएगी।

Advertisement

ये टीम जीतेगी वनडे विश्वकप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस बार आखिर कौन सी टीम 2023 विश्वकपर की ट्रॉफी उठाएगी, ब्रेट ली ने स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत में उस टीम के नाम का खुलासा किया है, जो इस साल विश्वकप का खिताब जीतेगी।

Advertisement

क्या कहा
ब्रेट ली ने कहा कि टीम इंडिया 2023 विश्वकप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है, TEam india 25 विश्वकप में भारत को भारत में हराना मुश्किल होगा, भारत को भारतीय परिस्थितियों के बारे में सबसे ज्यादा और बेहतर पता है, इसलिये मुझे लगता है कि टीम इंडिया ही 2023 विश्वकप की सबसे प्रबल दावेदार है।

Advertisement

पहले ही सबसे बड़ी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ने इसके अलावा 7 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के विजेता को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है, मालूम हो कि भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) मैदान पर खेला जाएगा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब कौन सी टीमन जीतेगी, इसे लेकर पूर्व कंगारु गेंदबाज ने कहा ऑस्ट्रेलिया जीतेगा, उन्होने कहा कि भारत अच्छी टीम है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है, मुझे लगता है कि वहां की परिस्थितियां ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा रास आएंगी, इसलिये मेरा दांव ऑस्ट्रेलिया पर है।