2024 चुनाव में बीजेपी की क्या है सबसे बड़ी ताकत?, विपक्षी एकता पर भी बोले प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में विपक्षी दलों की एकता पर संदेह जताया है, उन्होने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता कभी काम नहीं करेगी।

New Delhi, Mar 21 : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये तमाम राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है, बीजेपी लगातार तीसरी बार जीत के लिये हुंकार भर रही है, वहीं विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को मात देने का प्लान बना रहे हैं, इस बीच चुनावी रणनीतिकार तथा जन सुराज के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी करते हुए ऐसी बात कही है, जिससे विपक्षी एकता को झटका लग सकता है, हालांकि इसके साथ ही उन्होने बीजेपी को टक्कर देने के लिये विपक्ष को फॉर्मूला भी बताया है।

Advertisement

काम नहीं करेगी विपक्षी एकता- पीके
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में विपक्षी दलों की एकता पर संदेह जताया है, Modi pk उन्होने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता कभी काम नहीं करेगी, क्योंकि ये अस्थिर है, ये वैचारिक रुप से अलग है, उन्होने कहा कि वैचारिक गठबंधन नहीं होने तक बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है।

Advertisement

बीजेपी के लिये 2024 में क्या है सबसे बड़ी ताकत
Modi shah (1)सके साथ ही पीके ने बीजेपी की 3 सबसे बड़ी ताकतों का भी जिक्र किया है, उन्होने कहा कि इनको भेदे बिना विपक्ष को जीत नहीं मिल सकती है, उन्होने कहा कि विपक्षी एकता सिर्फ दिखावा है,  सिर्फ नेताओं और पार्टियों को एक साथ लाकर बीजेपी को चुनौती नहीं दे सकते हैं, इसके लिये बीजेपी की ताकत को समझना होगा, जो हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और कल्याणवाद (लाभार्थी) है, बीजेपी के खिलाफ जीतने के लिये इनमें से कम से कम 2 पर काम करना ही होगा, इन्हें भेदना होगा।

Advertisement

बीजेपी को टक्कर देने का फॉर्मूला
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विपक्ष को फॉर्मूला भी बताया है, जिससे वो बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं, बीजेपी की विचारधारा से लड़ने के लिये विचारधाराओं का गठबंधन होना चाहिये, इसके लिये गांधीवादी, pk समाजवादी, आंबेडकरवादी, वामपंथी विचारधारा जरुरी है, लेकिन इस पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता, वैचारिक समानता जब तक नहीं आएगी, तब तक आप बीजेपी को नहीं हरा सकते हैं।