श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत, मिल सकती है कप्तानी

अब टीम के सामने बड़ा सवाल ये है कि इस सीजन टीम की कप्तानी किसे दी जाए, कौन ऐसा खिलाड़ी है, जो टीम की कप्तान संभाल सकता है, अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बना सकता है।

New Delhi, Mar 22 : आईपीएल के नये सीजन की शुरुआत इसी महीने 31 मार्च से होने जा रही है, क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग शुरु होने से पहले ही केकेआर को बड़ा झटका लगा है, टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गये हैं, अब टीम के सामने बड़ा सवाल ये है कि इस सीजन टीम की कप्तानी किसे दी जाए, कौन ऐसा खिलाड़ी है, जो टीम की कप्तान संभाल सकता है, अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बना सकता है।

Advertisement

ये खिलाड़ी बड़े दावेदार
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज टिम साउदी को कप्तानी सौंप सकती है, इसका एक बड़ा कारण ये है कि टिम साउदी ने अपने नेशनल टीम न्यूजीलैंड के लिये तीनों प्रारुप में कप्तानी की है, साउदी ने सबसे ज्यादा कप्तानी टी-20 मुकाबलों में ही की है, उन्होने 22 टी-20 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 13 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला, ऐसे में ये केकेआर के नये कप्तान के रेस में सबसे आगे हैं।

Advertisement

अनुभवी खिलाड़ी भी रेस में
केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी टीम के कप्तान बनने के रेस में हैं, इस खिलाड़ी पर भी टीम प्रबंधन भरोसा जता सकता है, इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि वो टीम से 2014 से जुड़े हुए हैं, टीम में आंद्रे रसेल सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, उन्होने अपने दम पर केकेआर को कई बड़े मैच जिताये हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी भी इस सीजन के लिये कप्तानी का जिम्मा उठाते नजर आ सकते हैं।

Advertisement

केकेआर के सबसे सफल कप्तान हैं गंभीर
आईपीएल इतिहास में केकेआर की टीम ने दो बार ट्रॉफी जीती है, दोनों ही बार टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे, Gambhir साल 2012 और 2014 में टीम के कप्तान रहे गौतम गंभीर ने टीम को चैंपियन बनाया था, हालांकि इसके बाद टीम ने कई कप्तान बदले, लेकिन कोई भी उनकी किस्मत नहीं बदल सका।