हार के बाद गुस्से में तिलमिला गये कप्तान रोहित शर्मा, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई की पिच से बहुत नाराज नजर आये, उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद अपने एक बयान से हाहाकार मचा दिया है।

New Delhi, Mar 23 : चेन्नई में बुधवार को खेले गये तीसरे तथा निर्णायक एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराया, कंगारु टीम ने इसके साथ ही भारत को भारत में ही हराते हुए उसके खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया, किसी ने सोचा भी नहीं होगा, कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपने ही घर में वनडे सीरीज हार जाएगा, कंगारु टीम के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बड़े गुस्से में नजर आये, चेन्नई में हारने के बाद रोहित जमकर भड़के हैं, उन्होने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा है।

Advertisement

चेन्नई की पिच पर भड़के कप्तान रोहित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई की पिच से बहुत नाराज नजर आये, उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद अपने एक बयान से हाहाकार मचा दिया है, टीम इंडिया के कप्तान रोहित के मुताबिक दूसरी पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिये उतरी, तो चेन्नई की पिच का मिजाज बदल चुका था, Rohit sharma1 रोहित ने वनडे सीरीज हारने के बाद कहा, चेन्नई की पिच पर 269 का स्कोर ज्यादा नहीं था, लेकिन दूसरे हाफ में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी, तो विकेट काफी चैलेजिंग हो गय था, आपको बता दें कि तीसरे तथा निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया जब बल्लेबाजी के लिये उतरी, तो कंगारु स्पिनर्स को पिच से जबरदस्त मदद मिल रही थी, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 4, तो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एश्टन एगर ने 2 विकेट लेकर भारत की पारी को तहस-नहस कर दिया था।

Advertisement

धीमी पिच पर निकला दम
ऑस्ट्रेलिया ने एडम जम्पा और एश्टन एगर की शानदार गेंदबाजी से भारत को महत्वपूर्ण मौकों पर झटके दिये, तीसरे वनडे में 21 रनों से भारत को हरार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया, Team india (1) भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर कंगारु गेंदबाजों के सामने दबाव में दिखी, चेपक की धीमी पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई।

Advertisement

सिर्फ विराट का अर्धशतक
इस मैच में सिर्फ विराट कोहली (54 रन) के बल्ले से अर्धशतक निकला, हालांकि जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे, Team india52 तो लग रहा था कि वो मैच निकाल ले जाएंगे, लेकिन उनके आउट होते ही परिस्थिति बदलती चली गई, विराट के अलावा हार्दिक पंड्या ने 40 गेंदों में 40 रन बनाये।