टीम इंडिया को वनडे सीरीज हारने नहीं देता ये खिलाड़ी, रोहित ने अपने ही पैर पर मार ली कुल्हाड़ी

अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होता, तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने नहीं देता, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अपने दम पर कंगारु टीम को परेशान कर देता।

New Delhi, Mar 23 : टीम इंडिया को अपने घर में हार झेलनी पड़ी है, बुधवार को खेले गये तीसरे तथा निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, टीम इंडिया अपने घर में इसके साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से गंवा बैठी, टीम में अगर एक खिलाड़ी होता, तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने नहीं देता, कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को नहीं चुनकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।

Advertisement

हारने से बचा सकता था ये खिलाड़ी
अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होता, तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने नहीं देता, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अपने दम पर कंगारु टीम को परेशान कर देता, Sanju Samson टीम इंडिया का ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन है, श्रेयस अय्यर जब वनडे सीरीज से चोट की वजह से बाहर हुए थे, तो बीसीसीआई को तुरंत विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करना चाहिये था, लेकिन उससे बहुत बड़ी चूक हो गई, संजू विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा शानदार फिल्डर भी हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर 4 पर टीम को ऐसे ही बल्लेबाज की जरुरत थी।

Advertisement

नहीं चुनकर कर रहे गलती
कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में संजू सैमसन को नहीं चुनकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं, श्रेयस की जगह संजू सैमसन को नहीं चुनकर टीम ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा दिखाया, sanju samson ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में तीनों ही बार सूर्या गोल्डन डक पर आउट हुए। वनडे में सूर्या पिछली 15 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं, इस दौरान वो सिर्फ 5 बार दहाई का आंकड़ा छू पाये हैं।

Advertisement

नंबर 4 के दावेदार
टीम इंडिया में संजू सैमसन नंबर 4 के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, संजू जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी जो मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकता है, संजू विकेटकीपर हैं, लेकिन आउटफिल्ड के भी शानदार फिल्डर है, sanju samson संजू के साथ कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ सौतेला बर्ताव कर रहे हैं, टीम इंडिया में संजू को मौका नहीं दिया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है, संजू टीम में जगह पाने के हकदार हैं, लेकिन चयनकर्ता उन्हें बार-बार अंदर-बाहर कर रहे हैं।