पत्नी डॉक्टर, पिता डॉक्टर, बेहद पढा-लिखा है प्रशांत किशोर का परिवार, खुद विदेश में करते थे नौकरी

प्रशांत किशोर का जन्म बिहार के रोहतास जिले के कोनार गांव में 20 मार्च 1977 को हुआ, कोनार में आज भी पीके का दो मंजिला पुश्तैनी मकान है, हालांकि मकान काफी पुराना है, रख-रखाव के अभाव में जर्जर हो रहा है।

New Delhi, Mar 25 : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की राजनीतिक पारी की शुरुआत का सबको इंतजार है, फिलहाल वो बिहार में जन सुराज यात्रा कर रहे हैं, इस यात्रा के जरिये प्रदेश की जमीनी हकीकत को समझने की कोशिश कर रहे हैं, पीके अपने राजनीतिक बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी की कम ही चर्चा होती है, आइये आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताते हैं।

Advertisement

बिहार में जन्म
प्रशांत किशोर का जन्म बिहार के रोहतास जिले के कोनार गांव में 20 मार्च 1977 को हुआ, Prashant Kishor-4 कोनार में आज भी पीके का दो मंजिला पुश्तैनी मकान है, हालांकि मकान काफी पुराना है, रख-रखाव के अभाव में जर्जर हो रहा है, पुश्तैनी मकान के दरवाजे पर जन सुराज यात्रा का एक बोर्ड लगा हुआ है, प्रशांत कभी-कभी अपने गांव आते रहते हैं।

Advertisement

प्रशांत के माता-पिता
प्रशांत के पिता श्रीकांत पांडेय डॉक्टर थे, नौकरी के सिलसिले में अलग-अलग शहरों में रहे, जिसकी वजह से पीके का भी बचपन अलग-अलग शहरों में बीता है, पीके की मां यूपी के बलिया जिले की रहने वाली है, Prashant Kishor वो और बच्चों की शिक्षा को लेकर बेहद जागरुक थी, पीके भी पढाई में काफी होशियार थे, उन्होने पढाई के बाद विदेश में नौकरी शुरु की, जब प्रशांत विदेश में नौकरी कर रहे थे, तो पेशे से डॉक्टर जाह्नवी दास से लव मैरिज कर ली, दोनों का एक बेटा है, प्रशांत का परिवार दिल्ली में रहता है।

Advertisement

पढा-लिखा परिवार
प्रशांत किशोर के अलावा उनके दो बड़े भाई हैं, दोनों नौकरी करते हैं, उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, उनका पूरा परिवार शिक्षित और अधिकांश सदस्य अच्छी पदों पर नौकरी करते हैं, Prashant-kishor-Wife2 उनके चाचा बलिराम पांडेय एग्जीक्यूटिव इंजीनियर थे, परिवार के लोग बताते हैं कि जब प्रशांत ने चुनावी रणनीतिकार के रुप में काम किया, तब कम ही लोग जानते थे कि वो रोहतास के रहने वाले हैं, ज्यादातर उन्हें बक्सर का मानते थे, क्योंकि उनके पिता वहां नौकरी करते थे और उनका बचपन वही बीता है।