जडेजा पर बीसीसीआई मेहरबान, तो इन खिलाड़ियों की सैलरी हुई कम, सलाना कांट्रेक्ट लिस्ट

बीसीसीआई ने कल टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सलाना कांट्रेक्ट लिस्ट जारी कर दी है, 2022-23 की इस कांट्रेक्ट लिस्ट में रविन्द्र जडेजा को खूब फायदा हुआ है।

New Delhi, Mar 27 : बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को बेहद खुश कर दिया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को जोर का झटका दिया है, बीसीसीआई ने 2022-23 के लिये अपनी सलाना कांट्रेक्ट लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने मोटी रकम दी है, बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका बीसीसीआई ने डिमोशन किया है, आइये इस बारे में जानते हैं।

Advertisement

सलाना कांट्रेक्ट
बीसीसीआई ने कल टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सलाना कांट्रेक्ट लिस्ट जारी कर दी है, 2022-23 की इस कांट्रेक्ट लिस्ट में रविन्द्र जडेजा को खूब फायदा हुआ है, जड्डू इस साल सबसे ज्यादा कमाई वाले क्रिकेटरों के ग्रुप में शामिल हो गये हैं, उन्हें ए प्लस ग्रेड में रखा गया है, इसके अलावा अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या को भी इस लिस्ट में फायदा मिला है, दोनों को ए ग्रेड में शामिल किया गया है, इससे पहले अक्षर बी तो हार्दिक सी ग्रेड में थे।

Advertisement

इन खिलाड़ियों को झटका
बीसीसीआई की ओर से जारी की गई इस सलाना कांट्रेक्ट लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों के जेब पर भी असर पड़ा है, केएल राहुल को ग्रेड ए से निकालकर बी में शिफ्ट कर दिया गया है, TEam india 25 इसके अलावा अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, और दीपक चाहर को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

Advertisement

किस ग्रेड में कौन सा खिलाड़ी
ग्रेड ए प्लस (सलाना 7 करोड़)- विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा
ग्रेड ए (सलाना 5 करोड़)- हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल Team india22
ग्रेड बी (सलाना 3 करोड़)- चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल।
ग्रेड सी (सलाना 1 करोड़)- उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुडा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, और केएस भरत।