आईफोन-14 मिल रहा सिर्फ 34 हजार में, एप्पल का जबरदस्त ऑफर, यहां पड़ा है स्टॉक

अगर आप सभी उपलब्ध ऑफर्स का फायदा उठाते हैं, तो 128 जीबी स्टोरेज वाले डिस्काउंटेड आईफोन 14 को 34 हजार में घर ले जा सकते हैं।

New Delhi, Mar 27 : एप्पल का ऑथोराइज्ड यूनिकॉर्न में आईफोन-14 या आईफोन 14 प्लस को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है, आईफोन 14 को सितंबर 2022 में 128 जीबी वर्जन के लिये 79,900 रुपये की मूल कीमत के साथ लांच किया गया था, लेकिन आप इस मोबाइल को यूनिकॉर्न से कम से कम 34 हजार रुपये में प्रीमियम फोन खरीद सकते हैं, बशर्ते आर स्टोर द्वारा दी जाने वाली सभी छूट के पात्र हों, यदि आप एक्टिव रुप से आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस जैसे टॉप अंड डिवाइस को पाना चाहते हैं, तो स्टोर द्वारा दी जाने वाली छूट विचार करने योग्य है।

Advertisement

आईफोन 14 सिर्फ 34 हजार में
अगर आप सभी उपलब्ध ऑफर्स का फायदा उठाते हैं, तो 128 जीबी स्टोरेज वाले डिस्काउंटेड आईफोन 14 को 34 हजार में घर ले जा सकते हैं, यूनिकॉर्न स्टोर वर्तमान में 10 हजार रुपये की इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है, Iphone जिससे इसकी कीमत घटकर 69 हजार रुपये हो जाएगी, इसके अलावा एचडीएफसी बैंक डिवाइस पर 4 हजार की छूट दे रहा सहै, यदि आप अपने पुराने फोन का ट्रेड करते हैं तो 6 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है, उसके ऊपर आप अपने पुराने फोन के बदले में 25 हजार रुपये हासिल कर सकते हैं, नये मॉडल और भी ज्यादा दाम दिला सकता है।

Advertisement

आईफोन 14 फीचर्स
आईफोन 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिन एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा के लिये फेस आईडी सेंसर भी शामिल है, फोन अप्पल की ए15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है, जिसमें 16 कोर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट और 5 कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर शामिल है, प्रोसेसर को 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है, 3 स्टोरेज विकल्प है, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी।

Advertisement

आईफोन 14 कैमरा
आईफोन 14 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड-एंगल, सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर शामिल है, वहीं सामने की ओर भी 12 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, कैमरा सिस्टम डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।