खेलने पर पिता बेल्ट से करते थे पिटाई, बहनें लगाती थी मरहम, बचपन को याद कर भावुक हुआ ये क्रिकेटर

खलील अहमद ने पिता के गुस्से की वजह भी बताई, उन्होने कहा कि मेरे पिता कंपाउंडर थे, उनकी चाहत थी कि मैं डॉक्टर बनूं, या उसी क्षेत्र में कुछ काम करुं।

New Delhi, Mar 29 : टीम इंडिया के लिये खेल चुके दिल्ली कैपिटल्स के बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद आकाश चोपड़ा से बात करते हुए भावुक हो गये, दरअसल खलील जियो सिनेमा पर अपने बचपन के दिनों को याज कर रहे थे, खलील ने बताया कि बचपन में क्रिकेट खेलने पर पिता उन्हें बेल्ट से पीटते थे, जिसकी वजह से उनके शरीर पर घाव पड़ जाते थे, बाद में रपात में उनकी बहने उन चोटों पर मरहम लगाती थी।

Advertisement

बचपन के दिन
खलील अहमद ने आकाश चोपड़ा से बात करते हुए बताया कि मेरी तीन बड़ी बहनें हैं, मेरे पिता टोंक जिले में एक कंपाउंडर थे, जब पिताजी अपने काम पर जाते थे, तो मुझे घर का काम, किराने का सामान, दूध या सब्जी लाने का काम करना पड़ता था, इस दौरान मैं बीच-बीच में क्रिकेट खेलने चला जाता था, तो घर का काम अधूरा रह जाता था। मेरी मां पापा से शिकायत कर देती थी, वो मुझसे पूछते थे कि मैं कहां था, बहुत गुस्सा करते थे, क्योंकि मैं पढाई नहीं करता था, या घर का कोई काम नहीं करता था, फिर मुझे बेल्ट से पीटते थे, जिसकी वजह से शरीर पर चोट आती थी, रात में मेरी बहनें उन घावों का इलाज करती थी, कुछ घावों के निशान आज भी मेरे शरीर पर हैं।

Advertisement

पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर
खलील अहमद ने पिता के गुस्से की वजह भी बताई, उन्होने कहा कि मेरे पिता कंपाउंडर थे, उनकी चाहत थी कि मैं डॉक्टर बनूं, या उसी क्षेत्र में कुछ काम करुं, वो मेरे भविष्य को संवारना चाहते थे, लेकिन मेरा मन क्रिकेट में लगता था, हालांकि जब क्रिकेट में मेरा थोड़ा नाम होने लगा, तो पापा ने भी सपोर्ट करना शुरु कर दिया, एक बार जब मैं क्रिकेट में थोड़ा आगे बढ गया, तो उन्होने भी मेरा साथ देना शुरु करह दिया, उन्होने मुझे क्रिकेट खेलने के लिये कहा, उन्होने बोला कि अगर मैं क्रिकेट में करियर नहीं बना पाया, तो अपनी पेंशन से मेरा खर्च उठाएंगे।

Advertisement

टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं
करियर की शानदार शुरुआत के बावजूद खलील अहमद निरंतरता बरकरार नहीं रख पाये, इसी वजह से टीम इंडिया में खेलने के बाद वो बाहर हो गये, अपनी जगह पक्की नहीं कर सके, हालांकि वो एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं,   उन्होने अपने बीते दिनों की बात करते हुए कहा कि जब मुझे अंडर-14 में राजस्थान से खेलने का मौका मिला, तो मैंने 4 मैचों में 21 विकेट हासिल किये, अखबारों में मेरी तस्वीर छपी, मैंने परिवार को जब पैसे दिये, तो इन चीजों को देख पिता भावुक हो गये, अब आईपीएल के नये सीजन में खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते दिखेंगे।