रोहित शर्मा- क्रिकेट के लिये पिता से हुए दूर, किट के लिये दूध तक बेचा, बचपन के दोस्त ने बताई स्ट्रगल स्टोरी

रोहित शर्मा के पिता की कमाई बहुत ज्यादा नहीं थी, इसलिये क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिये वो अपने माता-पिता से दूर दादा-दादी के पास रहते थे।

New Delhi, Apr 01 : रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं, उनकी गिनती दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में होती है, रोहित के नाम वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ हिटमैन का आईपीएल में भी बड़ा नाम है, वो एक दो नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं, आज रोहित के नाम का डंका बज रहा है, लेकिन कभी पाई-पाई को तरसते थे, ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उनके साथ आईपीएल खेल चुके स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने किया है, ओझा ने जियो सिनेमा से बात करते हुए बताया कि रोहित शर्मा ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है, तब इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

Advertisement

मामूली परिवार से नाता
पूर्व भारतीय स्पिनर तथा रोहित शर्मा के साथ ऐज ग्रुप क्रिकेट खेलने वाले प्रज्ञान ओझा ने बताया कि रोहित मध्यम वर्गीय परिवार से आते थे, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित के पिता की कमाई बहुत ज्यादा नहीं थी, इसलिये क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिये वो अपने माता-पिता से दूर दादा-दादी के पास रहते थे, कम ही लोगों को पता होगा कि रोहित ने क्रिकेट किट खरीदने के लिये दूध तक बेचा था।

Advertisement

रोहित बचपन से ही आक्रामक बल्लेबाज
प्रज्ञान ओझा ने बताया जब मैं पहली बार रोहित शर्मा से अंडर-15 नेशनल कैंप में मिला, तो सबने यही कहा था कि वो बेहद स्पेशल खिलाड़ी है, मैंने उसके साथ खूब क्रिकेट खेला है, उनका विकेट भी लिया, rohit sharma (2) रोहित का इंदाज ठेठ मुंबई के लड़के जैसा था, वो बहुत बोलते नहीं थे, लेकिन बल्लेबाजी आक्रामक करते थे, मुझे इस बात से हैरानी होती थी, कि वो मुझे जानते तक नहीं थे, फिर भी मेरे साथ इतना अग्रेसिव क्यों थे, हालांकि धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हो गई।

Advertisement

क्रिकेट किट खरीदने के लिये दूध तक बेचा
पूर्व स्पिनर ने बताया कि रोहित साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे, मुझे याद है कि एक बार हम क्रिकेट किट को लेकर बात कर रहे थे, तो वो भावुक हो गये थे, Rohit sharma 5 तब उन्होने मुझे बताया था कि क्रिकेट किट खरीदने के लिये उन्होने घर-घर दूध के पैकेट डिलीवर किये थे, ये काफी समय पहले की बात है, आज जब मैं उन्हें इस मुकाम पर देखता हूं, तो गर्व करता हूं हमारा सफर कहां से शुरु हुआ और कहां तक पहुंचे।

स्पेशल खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट में लंबा सफर तय किया है, आज उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है, वो इकलौते क्रिकेटर हैं, जिसने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाये हैं, rohit sharma6 वो मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल खिताब जिता चुके हैं, रोहित आईपीएल 2023 में एक्शन में दिखेंगे, वो मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, लीग में पहला मैच मुंबई इंडियंस का 2 अप्रैल को आरसीबी से होना है।