मुंबई-राजस्थान की जीत, अंक तालिका में ये टीम बनी नंबर वन, जानिये किसके पास है ऑरेंज-पर्पल कैप

केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है, वेंकटेश ने अब तक 5 मैचों में 234 रन बनाये हैं।

New Delhi, Apr 17 : आईपीएल 2023 जारी है, पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे आगे चटल रही है, कल दो मैच खेले गये, पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराया, तो दूसरे मैच में राजस्थान की टीम गुजरात पर भारी पड़ी, अब तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें शीर्ष पर 5 मैचों में 4 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम है, वहीं सबसे नीचे 5 मैचों में 5 हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।

Advertisement

अंक तालिक का हाल
राजस्थान रॉयल्स- 5 मैच- 4 जीत- 1 हार- 8 अंक
लखनऊ सुपरजॉंयंट्स- 5 मैच- 3 जीत- 2 हार- 6 अंक
गुजरात टाइटंस- 5 मैच- 3 जीत- 2 हार- 6 अंक
पंजाब किंग्स- 5 मैच- 3 जीत- 2 हार- 6 अंक
कोलकाता नाइटराइडर्स- 5 मैच- 2 जीत- 3 हार- 4 अंक
चेन्नई सुपरकिंग्स- 4 मैच- 2 जीत- 2 हार- 4 अंक
आरसीबी- 4 मैच- 2 जीत- 2 हार- 4 अंक
मुंबई इंडियंस- 4 मैच- 2 जीत- 2 हार- 4 अंक
सनराइजर्स हैदराबाद- 4 मैच- 2 जीत- 2 हार- 4 अंक
दिल्ली कैपिटल्स- 5 मैच- 0 जीत- 5 हार- 0 अंक

Advertisement

ऑरेंज कैप
केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है, वेंकटेश ने अब तक 5 मैचों में 234 रन बनाये हैं, दूसरे नंबर पर शिखर धवन है, जिन्होने 4 मैचों में 233 रन बनाये हैं, तीसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं, जिन्होने 5 मैचों में 228 रन बनाये हैं, इसके बाद चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होने 5 मैचों में 228 रन बनाये हैं, पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, विराट के नाम 4 मैचों में 214 रन है।

Advertisement

पर्पल कैप
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल हैं, जिन्होने 5 मैचों में 11 विकेट हासिल किये हैं, दूसरे नंबर पर लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं, जिन्होने 4 मैचों में 11 विकेट हासिल किये हैं, तीसरे पर गुजरात के राशिद खान हैं, जिन्होने 5 मैचों में 11 विकेट झटके हैं, चौथे नंबर पर गुजरात के ही मोहम्मद शमी हैं, जिन्होने 5 मैचों में 10 विकेट हासिल किये हैं, पांचवें नंबर पर लखनऊ के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई हैं, जिन्होने 5 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किये हैं।