दिलचस्प हो चुका प्लेऑफ की रेस, 5 टीमों के 10-10 अंक, जानिये रन रेट में किसका पलड़ा भारी?

टॉप-6 में शामिल टीमों में गुजरात टाइटंस को छोड़कर सभी के 10-10 अंक हैं, सिर्फ नेट रन रेट के आधार पर उनकी पायदान तय हो रही है।

New Delhi, May 03 : आईपीएल 2023 में 74 में से 44 मैच हो चुके हैं, लेकिन अब तक पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि फलां टीम प्लेऑफ में हर हाल में पहुंचेगी, टॉप-6 में शामिल टीमों में गुजरात टाइटंस को छोड़कर सभी के 10-10 अंक हैं, सिर्फ नेट रन रेट के आधार पर उनकी पायदान तय हो रही है।

Advertisement

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुरजात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अब तक 9 मैच खेले हैं, Gujarat जिसमें 6 जीत हासिल की है, जबकि 3 बार हार का सामना करना पड़ा है, उसके 12 अंक हैं, वो अंक तालिका में टॉप पर है, उसका नेट रन रेट +0.532 है।

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, RAJASTHAN ROYALS जिसमें 5 जीत हासिल की है, जबकि 4 बार हार झेलनी पड़ी है, उसके 10 अंक हैं, अंक तालिका में ये टीम दूसरे पायदान पर है, इनका नेट रन रेट +0.800 है।

Advertisement

लखनऊ सुपरजायंट्स- केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, LSG जिसमें 5 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार झेली है, उसके 10 अंक हैं, वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं, उनका नेट रनरेट +0.639 है।

चेन्नई सुपरकिंग्स- धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, csk जिसमें 5 जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार झेली है, उसके 10 अंक हैं, वो अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, उसका नेट रन रेट +0.329 है।

आरसीबी- फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, rcb-vs-lsg जिसमें उसने 5 जीत हासिल की है, जबकि 4 में हार झेली है, उसके 10 अंक हैं, वो अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। उसका नेट रन रेट -0.030 है।

पंजाब किंग्स- शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत हासिल की है, जबकि 4 मैच गंवाया है, उसके कुल 10 अंक हैं, वो अंक तालिका में 6ठें नंबर पर है, उसका नेट रन रेट -0.447 है।

इसके अलावा मुंबई इंडियंस के 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं, इसका भी नेट रन रेट -0.502 है, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 मैचों में 3 जीत हासिल की है, उसके 6 अंक हैं, नेट रन रेट -0.147 है। mumbai indians सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैचों में 3 जीत हासिल की है, 6 अंक तथा नेट रन रेट -0.577 है। सबसे आखिरी पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स है, 9 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं, साथ ही नेट रन रेट -0.768 है।