खत्म हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का करियर, IPL 2023 हो सकता है अंतिम सीजन

आईपीएल 2023 में 47 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि उन्हें अब निकट भविष्य में फिर टी-20 क्रिकेट लीग से जुड़ने का मौका शायद ही मिलेगा, इन तीनों खिलाड़ियों का आईपीएल करियर खत्म होता नजर आ रहा है।

New Delhi, May 05 : टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का आईपीएल करियर लगभग खत्म माना जा रहा है, इस साल खराब प्रदर्शन की वजह से ये तीनों क्रिकेटर दुनिया के लिये अचानक विलेन बन गये हैं, आईपीएल के इस सीजन में इन तीन खिलाड़ियों ने मौकों को बर्बाद कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है, आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद अगले साल कोई भी टीम उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगी, आईपीएल 2023 में 47 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि उन्हें अब निकट भविष्य में फिर टी-20 क्रिकेट लीग से जुड़ने का मौका शायद ही मिलेगा, इन तीनों खिलाड़ियों का आईपीएल करियर खत्म होता नजर आ रहा है।

Advertisement

मनीष पांडे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह मनीष पांडे का आईपीएल करियर भी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है, आईपीएल 2023 में मनीष पांडे ने अब तक 7 मैचों में 19 के खराब औसत से 133 रन बनाये हैं, मनीष का प्रदर्शन इस सीजन काफी निराशाजनक रहा है,  मनीष पांडे के टीम में होना या नहीं होने से दिल्ली कैपिटल्स को कुछ फर्क ही नहीं पड़ रहा, वो लगातार मौके गंवा रहे हैं, मनीष पांडे ने संभवतः इस साल अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल लिया है, शायद ही उन्हें अगले सीजन में कोई टीम अपने साथ रखना चाहे।

Advertisement

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल अपने लचर प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिये गये थे, अब आईपीएल 2023 में भी खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि उनका करियर खत्म हो सकता है, आईपीएल 2023 में मयंक अग्रवाल अभी तक अपने 9 मैचों में 20.78 के खराब औसत स  187 रन बना पाये हैं, इस सीजन में उन्होने अब तक 27, 8, 21, 9, 48, 02, 49, 5 और 18 का स्कोर किया है, मयंक को आईपीएल 2023 के लिये सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वो बुरी तरह फेल रहे हैं, कोई भी आईपीएल टीम इस प्रदर्शन पर अगले साल उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहेगी।

Advertisement

मनदीप सिंह
आईपीएल के इस सीजन में मनदीप सिंह सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होने अब तक 3 मैचों में 4.67 के औसत से सिर्फ 14 रन बनाये हैं, आईपीएल 2023 में शायद ही किसी बल्लेबाज ने इतना खराब प्रदर्शन किया हो, मनदीप सिंह आईपीएल 2023 सीजन में अब तक 2, 0 और 12 का स्कोर कर पाये हैं। मनदीप का बल्ला अभी तक खामोश रहा है।