प्लेऑफ की 4 टीमें तय, जानिये कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला? पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के मुकाबले की शुरुआत 23 मई से होगी, इस दिन पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा, इसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, फिर 26 मई को दूसरा क्वालिफायर होगा।

New Delhi, May 22 : आईपीएल 2023 के 70 लीग मुकाबलों के बीच 4 टीमें प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर चुकी हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स तथा मुंबई इंडियंस शामिल हैं, अब इन चारों में से कोई एक टीम ट्रॉफी अपने नाम करेगी, लेकिन इसके लिये किसी भी टीम की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि अब वक्त असली जंग का है, इस सीजन में सबसे ज्यादा अंक हासिल करके गुजरात की टीम नंबर 1 पर रही, तो वहीं धोनी की कप्तानी वाली सीएसके दूसरे नंबर पर रही, तीसरे नंबर पर लखनऊ तो चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस है।

Advertisement

कब-कब प्लेऑफ मुकाबले
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के मुकाबले की शुरुआत 23 मई से होगी, इस दिन पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा, इसके बाद 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा, फिर 26 मई को दूसरा क्वालिफायर होगा, पहले क्वालिफायर मैच में अंततालिका में पहले नंबर पर रहने वाली गुजरात तथा दूसरे नंबर की टीम सीएसके के बीच मैच होगा, वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में तीसरे नंबर तथा चौथे नंबर के टीम के बीच मैच होगा।

Advertisement

क्या है प्लेऑफ का गणित
प्लेऑफ में जो पहला क्वालिफायर मैच होगा, उसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं पहले क्वालिफायर मैच में हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 में से उस टीम के साथ भिड़ेगी, जो एलिमिनेटर टीम की विजेता होगी, IPL Captain1 यानी एलिमिनेटर मुकाबले में हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाएगी, तथा जीतने वाली टीम पहले एलिमिनेटर में हारने वाली टीम के साथ भिड़ेगी, दूसरे क्वालिफायर में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम का फाइनल से पहले क्वालिफायर की हारने वाली टीम से भिड़ंत होगा।

Advertisement

कब और कहां होंगे प्लेऑफ के मुकाबले
23 मई- पहला क्वालिफायर- गुजरात बनाम चेन्नई (चेन्नई)- शाम 7.30 बजे से
24 मई- एलिमिनेटर मैच- लखनऊ बनाम मुंबई (चेन्नई)- शाम 7.30 बजे से IPL Captain
26 मई- दूसरा क्वालिफायर (अहमदाबाद)- शाम 7.30 बजे
28 मई- फाइनल मुकाबला (अहमदाबाद)- शाम 7.30 बजे