टेनिस बॉल से खेलने वाला इंजीनियर पूरी कर रहा बुमराह की कमी, ऋषभ पंत से है खास कनेक्शन

पिछले साल सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने पर आकाश मधवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया था, अब वो कप्तान रोहित शर्मा को विकेट दिलाने वाले गेंदबाज बन गये हैं।

New Delhi, May 25 : आकाश मधवाल लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के जीत के हीरो रहे, उन्होने 3.3 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किये, आकाश 4 साल पहले तक उत्तराखंड तथा पश्चिमी यूपी में टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे, उन्होने 2019 में ट्रायल में हिस्सा लिया, तो उन पर उत्तराखंड के तत्कालीन कोच वसीम जाफर तथा वर्तमान कोच मनीष झा का ध्यान गया, दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पड़ोसी आकाश 24 साल की उम्र तक लाल गेंद से नहीं खेले थे, अब वो उत्तराखंड राज्य टीम से आईपीएल खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं, मुंबई इंडियंस में नई तथा पुरानी गेंद से गेंदबाजी करके उन्होने बुमराह की कमी पूरी कर दी है।

Advertisement

एक्स फैक्टर है
उत्तराखंड के हेड कोच मनीष झा ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा जब वो 2019 में ट्रायल्स के लिये आये थे, तो हम सभी बहुत प्रभावित थे, उनका एक्शन काफी स्मूथ है, वो तेज गेंद फेंकते हैं, उनमें एक्स फैक्टर था, वसीम भाई ने उन्हें चुना और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ मौका दिया, वो कम तैयार दिख रहे थे, अगले साल कोविड के कारण रणजी ट्रॉफी रद्द हो गई, मैंने फिर मुख्य कोच का काम संभाला, तो मैंने उनसे कहा कि वो तीनों प्रारुपों में खेलेंगे, भले ही वो रनों के लिये जाएं, मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें सभी मैच खेलने का मौका मिलेगा। चूंकि उन्होने काफी टेनिस बॉल क्रिकेट खेला था, तो उनके पास गति थी, लेकिन सटीकता की कमी थी, वो अपनी गेंदबाजी के साथ काफी प्रयोग करते थे, मेरी एकमात्र चिंता ये थी कि अगर आप सीधे और तेज गेंदबाजी कर सकते हैं, तो धीमी गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं, धीरे-धीरे उन्हें भी ये समझ आ गया कि हम उन्हें क्या बताने की कोशिश कर रहे हैं, आप परिणाम खुद ही देख सकते हैं।

Advertisement

सूर्या की जगह टीम में शामिल
पिछले साल सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने पर आकाश मधवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया था, अब वो कप्तान रोहित शर्मा को विकेट दिलाने वाले गेंदबाज बन गये हैं, Mumbai indians चाहे वो नई गेंद हो, या फिर अंत के ओवरों में, पिछले हफ्ते उन्होने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और डिवेड मिलर का विकेट लेकर नई गेंद से करामात किया था, रविवार को उन्होने सनराइजर्स के खिलाफ डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की, उन्होने 4 विकेट हासिल किये।

Advertisement

उत्तराखंड व्हाइट बॉल टीम के कप्तान
इस साल घरेलू सत्र से पहले मधवाल को उत्तराखंड व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया गया था, ये बताता है कि कितने कम समय में उन्होने खास उपलब्धि हासिल की है, मनीष झा ने कहा सभी एथलीट मेहनती होते हैं लेकिन फर्क टेंपरामेंट का होता है, पिछले साल जब मैंने उन्हें सफेद गेंद का कप्तान बनाया, तो उन्होने आगे बढकर बहुत अच्छा काम किया, आईपीएल में आप देख सकते हैं कि वो नई गेंद से गेंदबाजी करने के लिये तैयार हैं, उन्होने गुजरात टाइटंस के खिलाफ और अब सनराइजर्स के खिलाफ डेथ बॉल में असाधारण रुप से नई गेंद का इस्तेमाल किया, उन्हें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना काफी अच्छा लग रहा है, वो उत्तराखंड के युवाओं के लिये रोल मॉडल बनेंगे।

ऋषभ पंत के पड़ोसी
रुडकी के ढंडेरा के रहने वाले आकाश मधवाल ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं, उन्होने क्रिकेट से गहरी दिलचस्पी दिखाने से पहले अपनी इंजीनियरिंग पूरी की है, उन्होने अवतार सिंह के अंदर क्रिकेट के गुर सीखे, जिन्होने पंत को दिल्ली जाने से पहले ट्रेनिंग दी थी, अवतार सिंह ने कहा आकाश का घर ऋषभ के सामने है, दोनों पड़ोसी हैं, स्वर्गीय तारक सिन्हा सर के प्रशिक्षण के लिये दिल्ली जाने से पहले ऋषभ मेरे यहां ही ट्रेनिंग करने आते थे। मधवाल के पिता सेना में थे, 2013 में एक हादसे में उनकी मौत हो गई, अवतार ने कहा मधवाल अपनी शिक्षा पर ध्यान लगाये थे, इंजीनियरिंग कर रहे थे, शौकिया तौर पर क्रिकेट खेलते थे, चूंकि उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहा था, इसलिये उनका ध्यान टेनिस क्रिकेट पर था, टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में उनकी तूती बोलती थी।