
आपको भी बदलना है 2000 के नोट, तो जून में 12 दिन नहीं खुलेंगे बैंक, देख लीजिए लिस्ट

जून महीने की बात करें, तो इस महीने बैंक में कुल 12 दिन की छुट्टियां रहेंगी, इसमें कई छुट्टियां तो लगातार पड़ रही है।
New Delhi, Mar 25 : अगर आपको भी 2000 रुपये के नोट बदलने के लिये बैंक जाना है, या फिर जून महीने में बैंक जाने का प्लान है, तो फिर ये खबर आपके काम की है, आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि जून महीने में बैंक पूरे 12 दिन बंद रहेंगे, ऐसे में आप किस-किस दिन नोट एक्सचेंज करने जा सतते हैं, इसकी तारीख पहले ही जान लीजिए। आरबीआई की ओर से बैंक हॉलिडे की सूची जारी की जाती है, जिसमें सभी राज्यों के हिसाब से बताया जाता है कि किस दिन कहां बैंक खुले रहेंगे।
12 दिन बंद रहेंगे बैंक
जून महीने की बात करें, तो इस महीने बैंक में कुल 12 दिन की छुट्टियां रहेंगी, इसमें कई छुट्टियां तो लगातार पड़ रही है। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है, तो आप अपने हिसाब से अपने प्रदेश की सूची देख सकते हैं।
जून में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
4 जून- रविवार
10 जून- महीने का दूसरा शनिवार
11 जून- रविवार
15 जून- रज संक्रांति की वजह से मिजोरम तथा ओडिशा में बैंक बंद
18 जून- रविवार
20 जून- रथ यात्रा, ओडिशा तथा मणिपुर में बैंक बंद
24 जून- चौथा शनिवार
25 जून- रविवार
26 जून- खर्ची पूजा की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद
28 जून- ईद उल अजहा की वजह से महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर तथा केरल में बैंक बंद
29 जून- ईद उल अजहा के कारण पूरे देश में बैंक बंद
30 जून- रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी, मिजोरम तथा ओडिशा में बैंक बंद