महिन्द्रा ने चुपके से लांच किया नई स्कॉर्पियो क्लासिक, साधारण कीमत में जबरदस्त फीचर्स

अभी महिन्द्रा ने स्कॉर्पियो एस-5 वेरिएंट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत बेस वेरिएंट एस (12.99 लाख रुपये, एक्स शोरुम) तथा टॉप स्पेक वेरिएंट एस-11 (16.81 लाख रुपये, एक्स शोरुम) के बीच होगी।

New Delhi, May 29 : महिन्द्रा के लिये स्कॉर्पियो बहुत जरुरी तथा सफल प्रोडक्ट है, बीते साल महिन्द्रा ने नई स्कॉर्पियो- एन लांच की थी, तब भी उसने अपनी मौजूदा स्कॉर्पियो को बंद नहीं किया था, बल्कि कुछ बदलाव के साथ नये कलेवर में लांच कर दिया है, जिसे इस बार स्कॉर्पियो क्लासिक नाम दिया गया है, हालंकि स्कॉर्पियो क्लासिक को सिर्फ दो वेरिएंट एस और एस-11 में ही उपलब्ध कराया गया है। एस बेस वेरिएंट है, जबकि एस-11 टॉप वेरिएंट है।

Advertisement

एक और वेरिएंट
इन दोनों के बीच में एक और वेरिएंट उपलब्ध कराने की योजना है, कहा जा रहा है कि जल्द ही महिन्द्रा एस-5 वेरिएंट उपलब्ध करा रही है, जो इन दोनों एस और एस11 के बीच का वेरिएंट है, महिन्द्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एस-5 वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरु हो गया है।

Advertisement

कीमत और फीचर्स
अभी महिन्द्रा ने एस-5 वेरिएंट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत बेस वेरिएंट एस (12.99 लाख रुपये, एक्स शोरुम) तथा टॉप स्पेक वेरिएंट एस-11 (16.81 लाख रुपये, एक्स शोरुम) के बीच होगी, ये नया एस-5 वेरिएंट इसके बेस एस वेरिएंट के ज्यादा करीब लगती है, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं जोड़े गये हैं, बेस एस वेरिएंट के मुकाबले इसमें ज्यादा कुछ नहीं है, एस ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स से अलग इसमें सिर्फ 17 इंच के अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर्ड बंपर, बॉडी कलर्ड प्लास्टिक, बॉडी क्लैडिंग, रुफ रेल्स, के साथ क्लैडिंग तथा साइड स्टेप हैं।

Advertisement

ये भी फीचर्स
हालांकि इसमें अगर बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फॉग लैंप तथा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, ओआरवीएम भी होते हैं, तो ज्यादा बेहतर रहता है, लेकिन नये एस5 ट्रिम में ये सब नहीं दिये गये हैं, इसमें बेस वेरिएंट वाले ही फीचर्स हैं, मैनुअल एसी, रियर एसी वेंट्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एमआईडी, एलईडी टेल लाइट्स, तीसरी रो में साइड फेसिंग बेंच सीटें इत्यादि।