साक्षी केस- साहिल तक कैसे पहुंची दिल्ली पुलिस, एक छोटी सी भूल ‘दरिंदे’ को पड़ी भारी

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने सोमवार शाम को जानकारी दी थी कि साक्षी की हत्या के बाद साहिल ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था, वो वारदात के बाद अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपने के लिये बुलंदशहर भाग गया था।

New Delhi, May 30 : साक्षी हत्या कांड के सीसीटीवी फुटेज ने पूरे देश को सन्न कर दिया है, सोशल मीडिया पर लोग साक्षी के हत्यारे साहिल के लिये सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं, साहिल को पुलिस ने यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है, वो वारदात के बाद बुलंदशहर भाग गया था, यहां पहुंचकर उसने अपने पिता को फोन किया, जिसके बाद पुलिस के गिरफ्त में आ गया।

Advertisement

मोबाइल ऑफ कर लिया था
दिल्ली पुलिस सूत्रों ने सोमवार शाम को जानकारी दी थी कि साक्षी की हत्या के बाद साहिल ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था, वो वारदात के बाद अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपने के लिये बुलंदशहर भाग गया था, हालांकि वहां पहुंचने के बाद उसने अपना फोन चालू किया और पिता को फोन किया था।

Advertisement

सर्विलांस पर था
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उसके नंबर को सर्विलांस पर लगा रखा था, police delhi जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, साहिल बस के जरिये दिल्ली से बुलंदशहर गया था, वहीं दूसरी ओर साक्षी के शव की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, कि उसके सिर पर पैनी वस्तु से प्रहार की वजह से उसकी खोपड़ी फट गई।

Advertisement

लव ट्राएंगल
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की के हत्या के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, हत्यारा साहिल भी नाबालिग है, पुलिसिया जांच में इस केस के पीछे लव ट्राएंगल की बात सामने आई है, couple साहिल तथा लड़की पिछले 3 साल से एक-दूसरे को जानते थे, लड़की प्रवीण नाम के युवक के साथ रिलेशन में थी, उसके नाम का टैटू भी हाथ पर बना था, उससे ब्रेकअप के बाद साहिल के साथ रिलेशन में आ गई, जांच में पता चला कि कुछ समय पहले लड़की फिर से प्रवीण के संपर्क में थी, साहिल से ब्रेकअप करना चाह रही थी, शनिवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, साहिल ने उसे धमकी भी दी थी कि वो किसी और से बात ना करे।