एलन मस्क फिर से बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, इस दिग्गज को पछाड़ा

सबसे पहले अरनॉल्ट ने दिसंबर 2022 में मस्क को पीछे छोड़ सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल किया था, इसकी वजह टेक इंडस्ट्री में लगातार हो रहे उथल-पुथल तथा लग्जरी ब्रैंड्स के ठीक-ठाक ग्रोथ रही।

New Delhi, Jun 01 : अरबपति कारोबारी तथा ट्विटर सीईओ एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे रईस शख्स बन गये हैं, टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने बिजनेस टायकून बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल किया है, पेरिस ट्रेडिंग के दौरान अर्नाल्ट के शेयर 2.6 फीसदी गिर गये थे।

Advertisement

जबरदस्त टक्कर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क तथा फ्रांस के 74 वर्षीय अरनॉल्ट बर्नार्ड के बीच पिछले कुछ महीनों में सबसे अमीर इंसान के लिये जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, ब्लूमबर्ग की लिस्ट में दुनिया के 500 अमीर लोगों का नाम शामिल रहता है।

Advertisement

ब्रांड में ग्रोथ
सबसे पहले अरनॉल्ट ने दिसंबर 2022 में मस्क को पीछे छोड़ सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल किया था, इसकी वजह टेक इंडस्ट्री में लगातार हो रहे उथल-पुथल तथा लग्जरी ब्रैंड्स के ठीक-ठाक ग्रोथ रही। एलवीएमएच की शुरुआत अरनॉल्ट ने की थी, ये कंपनी लूईस विटोन, फेंडी तथा हेंसी जैसे ब्रैंड्स का मालिकाना हक रखती है।

Advertisement

मार्केट में उथल-पुथल
चीन जैसे क्रिटिकल मार्केट में धीमी इकनॉमिक ग्रोथ के बीच अब लग्जरी सेक्टर में भी कमी हो रही है, एलवीएमएच के शेयर अप्रैल 2023 से लेकर अब तक 10 फीसदी गिर चुके हैं, ये वजह है कि एक दिन में अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 11 बिलियन डॉलर की कमी हुई है। elon musk वहीं बात करें मस्क की, तो 2023 में अभी तक उनकी संपत्ति 55.3 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा बढी है, इसकी सबसे बड़ी वजह टेस्ला रही, इंडेक्स के अनुसार अभी एलन मस्क की कुल संपत्ति की वैल्यू 192.3 बिलियन डॉलर है, जबकि अरनॉल्ट की दौलत घटकर 186.6 बिलियन डॉलर रह गई है।