12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी, अब WTC Final के लिये मिला मौका, दिग्गज की खुली किस्मत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिये 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, जयदेव ने पिछले साल दिसंबर में ही 12 साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी की थी।

New Delhi, Jun 03 : भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से द ओवल मैदान पर खेला जाना है, इस मैच के लिये टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, तथा जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, इस बड़े मुकाबले के लिये एक ऐसे खिलाड़ी को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जिसने 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी।

Advertisement

12 साल बाद टीम में वापसी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिये 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, जयदेव ने पिछले साल दिसंबर में ही 12 साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी की थी, जयदेव उनादकट ने पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में जगह मिली है।

Advertisement

फाइनल से पहले हुए चोटिल
जयदेव उनादकट आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गये थे, वो नेट में गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह फिसल गये थे, जिससे उनका पूरा वजन उनके बायें कंधे पर पड़ा, नेट प्रैक्टिस में गेंदबाजी के दौरान जयदेव उनादकट का एक पैर नेट्स में फंस गया, इस कारण वो काफी तेजी से गिर गये थे, इस चोट के चलते वो आईपीएल से भी बाहर हो गये थे, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले वो फिट हो गये हैं, अहम मुकाबले के लिये इंग्लैंड में तैयारी कर रहे हैं, जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया के लिये 7 वनडे मैचों में 8 विकेट तथा 10 टी-20 मैचों में 14 विकेट हासिल किये हैं, वहीं दो टेस्ट मैचों में 3 विकेट उनके नाम है।

Advertisement

फाइनल के लिये टीम इंडिया स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, TEam india13 अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
स्टैंडबॉय खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, तथा सूर्यकुमार यादव।