
लांच हुआ हीरो HF डीलक्स का अपडेटेड वर्जन, कीमत के साथ जानिये बाकी चीजें

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में सबसे बड़ा अपडेट इंजन में दिया है, इस इंजन को कंपनी ने अपडेट करते हुए नवीनतम बीएस-6 मानदंडों का अनुपालन करने वाला बनाया है।
New Delhi, Jun 03 : हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे किफायती बाइक रेंज में से एक हीरो एचएफ डीलक्स का अपडेट वेरिएंट लांच कर दिया है, कंपनी ने इस बाइक को कुछ इंजन अपडेट के अलावा दो नई कलर थीम के साथ पेश किया है, आइये जानते हैं कि अपडेटेड हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत से लेकर इसके इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम, नये कलर ऑप्शन के साथ हर छोटी बड़ी डीटेल।
कितनी है कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने अपडेटेड हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को 60,760 रुपये (एक्स शोरुम, दिल्ली) के साथ बाजार में उतारा है। इस अपडेटेड वर्जन में स्पोर्टियर ऑल ब्लैक थीम तथा नये कैनवस ब्लैक एडिशन के साथ भी पेश किया है।
नये कलर
इस बाइक के साथ कंपनी ने कुछ नये कलर भी लांच किये हैं, जिसके साथ इस बाइक के बॉडी ग्राफिक्स को भी अपडेट किया गया है, हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में मिलने वाले नये कलर ऑप्शन में नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे तथा स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक शामिल है।
फीचर्स भी अपडेट
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में सबसे बड़ा अपडेट इंजन में दिया है, इस इंजन को कंपनी ने अपडेट करते हुए नवीनतम बीएस-6 मानदंडों का अनुपालन करने वाला बनाया है, ये इंजन 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है, ये इंजन 7.9 बीएचपी की पावर तथा 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है, इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो अपडेटेड हीरो एचएफ डीलक्स बाइक अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक साइड स्टैंड इंडिकेटर, टो गार्ड जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।