कं/डोम के पैकेट से सुलझी हत्या की गुत्थी, एसपी ने पुलिस टीम की तारीफ की, पूरा मामला

बीते 11 जून को एक बंद पड़े स्कूल में 90 फीसदी जल चुका शव बरामद हुआ था, शव जला होने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई, ना ही वहां कोई ऐसी चीज बरामद हुई, जिससे शव के शिनाख्त में मदद मिलती।

New Delhi, Jun 27 : यूपी के अंबेडकरनगर के बेवाना थाना इलाके में अजब सिंह हत्याकांड की केस स्टडी अब यूपी पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद भेजी गई है, जहां ट्रेनी अफसर तथा पुलिस जवान को ट्रेनिंग के दौरान इसे बताया जाएगा, इस ब्लाइंड केस का राज कंडोम के पैकेट की वजह से खुला था, हत्यारों ने हत्या के बाद घटनास्थल पर कोई सबूत नहीं छोड़ा, इसलिये केस को सुलझाना पुलिस के लिये चुनौती बन गया था।

Advertisement

90 फीसदी जल चुका था शव
बीते 11 जून को एक बंद पड़े स्कूल में 90 फीसदी जल चुका शव बरामद हुआ था, शव जला होने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई, ना ही वहां कोई ऐसी चीज बरामद हुई, जिससे शव के शिनाख्त में मदद मिलती, dead body पुलिस ने इस केस को चुनौती के रुप में लिया, कंडोम के पैकेट के सहारे इसके तह तक पहुंची, हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस की इस कामयाबी पर उसे अधिकारियों से प्रशंसा मिल रही है, केस स्टडी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजी जाएगी।

Advertisement

केस सुलझाने के लिये मेहनत
एसपी अजित कुमार सिन्हा ने इस केस का खुलासा करने के लिये थाने की टीम के अलावा स्वाट टीम तथा सर्विलांस सेल को लगाया था, लेकिन पुलिस को आगे बढने के लिये कोई क्लू नहीं मिल रहा था, जांच के दौरान पुलिस टीम कंडोम के पैकेट पर जाकर अटक रही थी, फिर पुलिस को पता चला कि ये कंडोम का जो ब्रांड है, वो अंबेडकरनगर समेत आस-पास के जिलों में नहीं बिकता है, इसके बाद पुलिस टीम ने ब्रांड की बिक्री के बारे में पड़ताल की, तो पता चला कि ये ब्रांड दिल्ली-एनसीआर तथा उससे सटे यूपी के जिलों में बिकता है।

Advertisement

नंबर सर्विलांस पर लगाये, फिर खुलासा
पुलिस ने इसके बाद सर्विलांस सेल के माध्यम से ये पता लगाया कि इन जिलों के मोबाइल नंबरों की गतिविधियों घटनास्थल वाले क्षेत्र में थी, या नहीं, सर्विलांस सेल ने 12 नंबरों की लोकेशन ट्रेस की,  जब नंबर मालिक से बात की गई, तो पता चला कि 8 नंबर ऐसे थे, जिनके परिवार के लोग वहां रहते हैं, एक नंबर पर महिला से बात हुई, जो सहारनपुर जनपद की थी, महिला से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि यहां से 4 लोग सर्कस दिखाने अंबेडकरनगर गये हैं, इस पर पुलिस एक्टिव हुई, सर्कस दिखाने आये लोगों की खोज बीन शुरु की। तो पता चला कि सहारनपुर से सर्कस दिखाने आये इमरान और फरमान तक पहुंची, दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होने पूरे मर्डर का खुलासा कर दिया।

आरोपित की बहन से अवैध संबंध
पूछताछ में पता चला कि इमरान की बहन से अजब सिंह का प्रेम प्रसंग था, भीतरी डीह गांव निवासी इरफान की बहन और अजब सिंह के बीच शारीरिक संबंध थे, वहीं अजब सिंह सर्कस का कुछ सामान बेचा था, couple पैसा अपने पास रख लिया था, इसी बात से नाराज होकर अजब सिंह को शराब पिलाने के बहाने बंद पड़े स्कूल में ले गये, ईंट से कुचल कर मार डाला, वहां रखी लकड़ियों में रखकर आग लगा दी, इससे पहले उसके जेब से सारा सामान निकाल लिया था, अजब सिंह की जेब से ही ये कंडोम का पैकेट मिला था, जिसे आरोपियों ने घटनास्थल पर ही फेंक दिया था, एसपी अजित कुमार सिन्हा ने इस केस के लिये पुलिस टीम की प्रशंसा की है, इसे स्टडी के लिये ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद भेजने का फैसला लिया है।