Categories: सियासत

मोदी जी का ये उपक्रम सफल हो, ये अच्छी पहल है- प्रभात डबराल

सचिव, अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव स्तर पर पहले भी सिविल सर्विस से इतर लोगों को लिया जाता रहा है. वित्त और वाणिज्य मंत्रालयो में तो ये अक्सर होता है

New Delhi, Jun 12 : अफसरशाही में लेटरल एंट्री यानि सिविल सर्विस से इतर विशेषज्ञों को लाना कोई नयी बात नहीं है, फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार कुछ पद उनके लिए आवंटित करके संयुक्त सचिव स्तर पर तैनाती की जा रही है. अभी ये स्पष्ट नहीं है की ये पद नए बने हैं या विभिन्न काडर पदों से निकाले गए हैं. अगर ये पद अन्य काडरों से लिए गए हैं तो फिर तो इनका भगवान ही मालिक है.

सचिव, अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव स्तर पर पहले भी सिविल सर्विस से इतर लोगों को लिया जाता रहा है. वित्त और वाणिज्य मंत्रालयो में तो ये अक्सर होता है. और जब एक्सपर्ट्स लेने हैं, एक तय समय के लिए लेने हैं तो वो ही आएंगे जिन्हे सरकार चाहेगी. इसमें कोई बुराई भी नहीं है. मोदी सरकार के इस कदम को अफसरशाही में व्याप्त जड़ता को तोड़ने कि दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम माना जाना चाहिए.

समस्या ये है कि क्या वर्तमान अफसरशाही उन्हें काम करने देगी. हालाँकि नए पदों के लिए रूल बना दिए गए हैं लेकिन मेरा अपना अनुभव बताता है कि अफसरशाही के विभिन्न काडर अपने अपने पदों को जाती मिलकियत समझने लगते हैं और बाहर के लोगों को काम नहीं करने देते. ऐसे ऐसे रोडे अटकाते हैं कि ज़्यादातर एक्सपर्ट्स चुप चाप निकल लेने में ही भलाई समझते हैं. गाँठ बांध लीजिये जब ये नए एक्सपर्ट्स आएंगे न, तो सिविल सर्विस के विभिन्न काडर आपसी मतभेद भूलकर इन्हे फेल करने में जुट जाएंगे. इस काम में वो बड़ी बेशर्मी के साथ मीडिया का भी इस्तेमाल करेंगे. प्रधान मंत्री और मंत्रियो के सामने इनकी तारीफ होगी और पीठ पीछे सारे कैडर एक होकर इनकी जड़ों में मट्ठा डाल रहे होंगे. और ख़ुदानाख़स्ता २०१९ में कुछ ऊँच नीच हो गया तो फिर तो इनका भगवान ही मालिक है. कमरा, गाड़ी, डंडा, झंडा सब एक दिन में छिन जायेगा.

ये बात मै अपने व्यक्तिगत अनुभव से कह रहा हूँ. १९८८ में राजीव गाँधी के टाइम दूरदर्शन को प्रोफेशनल बनाने के लिए जो लेटरल एंट्री कि गयी थी उनमे अपन भी थे. सुमन दुबे अडिशनल सेक्रेटरी के समकक्ष लाये गए थे, करन थापर संयुक्त सचिव स्तर पर और हम दस- बारह सीनियर पत्रकार अंडर सेक्रेटरी के पद पर. तीस एक पत्रकार जूनियर भी थे पर सभी क्लास वन श्रेणी में थे. दुबे और थापर के सिवाय बाकी सभी एक व्यापक लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू के जरिये लिए गए थे, जिसमे लाखो अभ्यर्थी शामिल हुए थे.इसके बावजूद सिविल सर्विस, खासकर आईआईएस वालों ने ऐसा हंगामा काटा था कि पूछो मत. इसलिए कहता हूँ कि जो नए लोग आएंगे उनकी राह आसान नहीं होगी. हम पर क्या बीती इस बारे में फिर कभी. इस समय ये मनाईये कि मोदी जी का ये उपक्रम सफल हो. ये अच्छी पहल है

(वरिष्ठ पत्रकार प्रभात डबराल के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)
Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago