Categories: सियासत

Opinion – डाॅक्टरों से ऊंची उम्मीद

यह मामला तो जल्दी सुलझेगा ही लेकिन मूल प्रश्न यह है कि क्या डाॅक्टरों को इतना सख्त कदम उठाना चाहिए ?

New Delhi, Jun 16 : कोलकाता के डाॅक्टरों ने हड़ताल का जो नारा दिया तो वह सारे देश में फैल गई। छोटी-मोटी हड़तालें तो पहले भी होती रही हैं लेकिन डाॅक्टरों की ऐसी देश-व्यापी हड़ताल तो मेरे देखने में पहले बार आई है। पं. बंगाल के सैकड़ों सरकारी डाॅक्टरों ने इस्तीफे तक दे दिए हैं। देश के लगभग सभी प्रांतों के डाॅक्टरों ने अपने बंगाली डाक्टरों का साथ देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फजीहत कर दी है।

यह सब क्यों हो रहा है ? क्योंकि 10 जून को एक कनिष्ट डाॅक्टर की कोलकाता में कुछ लोगों ने इसलिए पिटाई कर दी कि एक 75 साल के व्यक्ति की हृदयाघात से मौत हो गई थी। मृत व्यक्ति मुसलमान था। उसके रिश्तेदारों ने डाॅक्टर परिभा मुखर्जी पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस सारे मामले ने इतना तूल क्यों पकड़ा ? क्योंकि उसे सांप्रदायिक रंग दे दिया गया। मरीज मुसलमान और डाॅक्टर हिंदू ! डाॅक्टरी के धंधे में यह भेदभाव तो कभी नहीं होता है लेकिन बंगाल में ममता की तृणमूल कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इतनी जोर का धक्का लगाया है कि इस मामले को सांप्रदायिक चश्मे से देखा जाने लगा है।

इसका नतीजा क्या हुआ है ? दर्जनों मरीज मौत के मुंह में चले गए हैं और हजारों अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे हैं। डाॅक्टरों और मुख्यमंत्री के बीच युद्ध ठन गया है। ममता को अपनी अकड़ छोड़कर डाॅक्टरों की सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए। खासतौर से सरकारी डाॅक्टरों का त्याग और परिश्रम बहुत ही सम्मान के योग्य है। हो सकता है कि आज यह मामला सुलझ जाए, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्द्धन ने दोनों पक्षों के नाम संयम की अपील जारी की है और राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी भी संतोषजनक समाधान की कोशिश कर रहे हैं। उच्च न्यायालय ने भी सरकार से कहा है कि वह डाॅक्टरों को मनाने की कोशिश करे।

यह मामला तो जल्दी सुलझेगा ही लेकिन मूल प्रश्न यह है कि क्या डाॅक्टरों को इतना सख्त कदम उठाना चाहिए ? मेरी राय है कि ऐसा करना उचित नहीं है। आम तौर से डाॅक्टरों को भगवान का दूसरा रुप ही समझा जाता है। उनकी भयंकर भूल और लापरवाही को भी लोग अनदेखा कर देते हैं और आजकल इस धंधे में जितनी लूट-पाट मचती है, किसी अन्य धंधे में नहीं मचती। इसका अर्थ यह नहीं कि डाॅक्टरों को पूर्ण सुरक्षा न मिले। उन पर आक्रमण तो घोर निंदनीय है ही लेकिन ऐसी किसी एकाध घटना के बहाने हजारों-लाखों डाॅक्टर हड़ताल कर दें, यह तो अकल्पनीय है। ऐसा करके वे अपना अपमान खुद कर रहे हैं। वे डाॅक्टर बनते समय जो सेवा की प्रतिज्ञा करते हैं, उसका वे उल्लंघन कर रहे हैं। समाज में उनका पद और उत्तरदायित्व बहुत ऊंचा है। उसकी वे रक्षा अवश्य करें। डाॅक्टरों से समाज ऊंची अपेक्षा रखता है।

(वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago