Categories: वायरल

प्रधानमंत्री का 69वां जन्‍मदिन, अमित शाह ने बधाई देते हुए लिखी बड़ी बात, स्मृति ईरानी भी नहीं रही पीछे

‘एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं।’

New Delhi, Sep 17: देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं । प्रधानमंत्री के लिए देश भर से शुभकामनाएं आ रही हैं । उनके कैबिनेट मंत्री भी उन्‍हें ट्विटर पर जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं । पीएम के जन्‍मदिन पर उनके खास सहयोगी रहे अमित शाह की ओर से भी जन्‍मदिन की शुभकामनाएं आई हैं । अमित शाह ने प्रधानमंत्री के पिछले कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है । आपको बता दें अपने जन्‍मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री आज गुजरात दौरे पर हैं ।

अमित शाह का शुभकामना संदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा –  ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। ‘

प्रधानमंत्री देश के गौरव- अमित शाह
शाह ने एक और ट्वीट में कहा – ‘विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी जी ने एक रिफॉर्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।’ शाह ने आगे लिखा – ‘हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं।’

बीजेपी की ओर से बधाई, राजनाथ सिंह ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया गया –  ‘राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी राजनेता और देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए ट्वीट किया –  ‘पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। दुनिया के देशों की कतार में भारत की स्थिति मजबूत बनाने में उनका बड़ा योगदान है। उनके प्रेरणादायक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।’

स्‍मृति ईरानी का भी ट्वीट
वहीं स्‍मृति ईरानी ने ट्वीट कर पीएम को बधाई दी । उन्‍होने लिखा – विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र

भारत के यशस्वी, ऊर्जावान, दृढ़ व्यक्तित्व के धनी प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य एवं आपके नेतृत्व में ‘नया भारत’ विकास और समृद्धि के पथ पर गतिमान रहे यही कामना करती हूँ।

अन्‍य कैबिनेट मंत्रियों ने भी दी शुभकामनाएं
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पीएम को बधाई देते हुए लिखा –  ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। न्यू इंडिया का निर्माण करने में आपका नेतृत्व हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। इस विजन को हासिल करने में हम सभी साथ-साथ काम कर रहे हैं। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शुभकामनाएं देते हुए लिखा – ‘आज में 130 करोड़ देशवासियों के साथ मैं पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं। वह एक स्टेट्समैन, निर्णायक नेता और हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। हम न्यू इंडिया के उनके विजन को हासिल करने के लिए कृतसंकल्पित हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।’ गोयल ने एक और ट्वीट में लिखा – ‘देश को निराशा से निकालकर एक नए सवेरे की ओर ले जाने व अंत्योदय की अवधारणा को जमीन पर उतारकर उससे समाज को सशक्त करने वाले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस पर मेरी शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में देश एक सशक्त और सबल राष्ट्र की ओर बढ़ता जा रहा है।’

वसुंधरा राजे और योगी आदित्‍यनाथ के ट्वीट
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शुभकामना देते हुए कहा – ‘पीएम श्री नरेंद्र मोदीजी ने अपने नेतृत्व कौशल के चलते विश्व में भारत की एक अलग पहचान कायम की। ग्रामोदय से भारत उदय तक, आयुष्मान भारत से किसान सम्मान निधि तक, धारा 370 से तीन तलाक की कुप्रथा हटाने तक आपके हर निर्णय ने भारत और भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है।’वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में कहा, ‘आइए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिवस 17 सितंबर के अवसर पर इन 3 संकल्पों को लेकर उन्हें उपहार दें: स्वच्छता ही सेवा, जल संचय एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति और यह भी संकल्प लें कि हम इस संदेश को जन-जन तक, हर घर तक पहुंचाकर इसे जन आंदोलन बनाएंगे।’

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago