Categories: वायरल

Opinion – पीएम मोदी की भतीजी को लूट कर चोर भी जरुर व्यथित हुए होंगे, कि किन ‘कंगालों’ से पाला पड़ा

प्रधान मंत्री के बयान पर अरबों रुपयों का वारा-न्यारा हो जाता है| मगर नरसिम्हा राव दरिद्र विप्र निकले| हालाँकि रहे कांग्रेसी पीएम|

New Delhi, Oct 15 : सिर्फ बाइस घंटों में चोर पकड़ा जाय ! दिल्ली पुलिस का कीर्तिमान ही कहलायेगा| मोदी हैं तो मुमकिन है| फिर शिकार हुई दमयंती प्रधानमन्त्री की कुटुम्बी जो ठहरी| मगर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने जड़ ही दिया कि आम हिन्दुस्तानी कैसे सुरक्षित रहेगा जब नरेंद्र मोदी की भतीजी सरे आम लुट जाये| हालाँकि दमयंती मोदी के सीने पर साइनबोर्ड तो टंगा नहीं था कि वह कौन है? या कि उनका डीएनए पीएम मोदी से मिलता है| प्रवक्ता महाशय भूल गये कि मौका-ए-वारदात केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास के समीप था| सिविल लाइंस पर| जहाँ गार्ड भी थे|

अब सभी अखबारी रपट पढ़कर दो गमनीय पहलू उभरते दिखे| प्रथम तो यह कि वीआईपी के स्वजनों को नियमानुसार विशेष सुरक्षा मिलती है | मसलन दिवंगत राजीव गाँधी के नाती रेहान वाड्रा को भी | तो फिर अपने सगे भाई की दुहिता को पीएम क्यों नहीं दिलवा पाये? नई दिल्ली के बेशकीमती भूभाग के हजारों एकड़ पर निर्मित तीन आलीशान बंगले, लाखों रूपये के किराये वाले, फोकट में एकाकी माँ, अविवाहित बेटा और बेटी-दामाद को आवंटित हैं | तो फिर सगी भतीजी चांदनी चौक के संकरे गलियों वाले पुराने गुजराती समिति के साधारण अतिथि गृह में पांच सौ रुपल्ली रोज के भाड़े पर एक कमरे में अपने पति और दो पुत्रियों के साथ क्यों रहे ?

शायद इसलिए कि चाणक्यपुरी में निर्मित गर्वी गुजरात और भवन का किराया पांच हजार रूपये है| कौन चुकाता ? मितव्ययिता अथवा असमर्थता ? महत्वपूर्ण पहलू है कि पति विवेक और दोनों बेटियों के साथ एक तीन पहियों वाली ऑटो रिक्शा में दमयंती सवार थी| वे दिल्ली स्टेशन पर अमृतसर से वापसी पर रेल से उतरी थीं| लुटेरे उनके पर्स को झपट्टा मारकर ले गये| उसमें था क्या ? मात्र छप्पन हजार नकद, दो फोन और कुछ कागज आदि| न गहने, न बड़ी नगदी| चोर जरूर व्यथित हुए होंगे कि किन कंगालों से पाला पड़ा|
याद आ गए कि पीवी नरसिम्हा राव जो केवल एक ही लाभ अपने बड़े बेटे को पहुंचा पाए थे| मात्र छोटा सा पेट्रोल पम्प था| प्रधान मंत्री के बयान पर अरबों रुपयों का वारा-न्यारा हो जाता है| मगर नरसिम्हा राव दरिद्र विप्र निकले| हालाँकि रहे कांग्रेसी पीएम|

गौर करें तो असलियत कुछ और ही लगती है| यह गुण गाय पट्टी में पलनेवाले डग्गामारों को नहीं पता चलेगा| मेरी भी रिहाइश वहीं की है, नफ़ासत भरे लखनऊ की| आडम्बर और फिजूलखर्ची गुजरात में नापसंद है, हेय है| अहमदाबाद में एक बार मैंने राह चलते पूछा की कालूपुर (स्टेशन) जाने के लिए टैक्सी या ऑटो कहाँ मिलेगा ? उनका जवाब था “आपके पास सामान तो है नहीं| वहाँ से बस मिल जाएगी, अठन्नी में पहुंचा देगी|” तब नया नया मैं मुंबई से टाइम्स ऑफ़ इंडिया के नए गुजरात में स्थानांतरित होकर अहमदाबाद आया था|
एक निजी घटना का उल्लेख कर दूं| आर्थिक रपट लिखने के लिए उद्योगपति कस्तूरभाई लालभाई से साक्षात्कार हेतु उनके बंगले पर गया| कुछ देर बाद एक व्यक्ति बैठक में आया | दिखने में अमीनाबाद (लखनऊ) का मामूली पेढीवाला मुंशी लग रहा था| सफेद टोपी, ऊँची धोती, आधी बाहीं वाला कुर्ता (तनसुख) पहने| बताया कि वे ही कस्तूर भाई थे| समूचा कनाट प्लेस खरीदने की हैसियत रखते थे |

(वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago