Categories: वायरल

गुजारा करने के लिये ड्राइवरी कर रहा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, पीसीबी के एक फैसले से बर्बाद हो गया करियर

फजल सुभान उस समय सभी की नजरों में आये थे, जब उन्होने एक मैच के दौरान शोएब मलिक की टीम के खिलाफ 207 रनों की शानदार पारी खेली थी।

New Delhi, Oct 15 : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी बदहाली की वजह से सुर्खियों में है, वहां घरेलू क्रिकेट का पुनर्गठन किया जा रहा है, पाक क्रिकेट बोर्ड ने अपने कई उभरते हुए प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का करियर बर्बाद कर दिया, जिसकी वजह से बोर्ड को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे ही एक युवा क्रिकेटर फजल सुभान हैं, जिनका राष्ट्रीय टीम में आना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन अब उन्हें परिवार चलाने के लिये पिक अप (माल ढोने वाली गाड़ी) चलानी पड़ रही है, जिससे वो अपना घर चला रहे हैं, कराची की सड़कों पर ड्राइवरी करते फजल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे वो पहले लाख रुपये तक कमाते थे, अब तीस-पैंतीस हजार से गुजारा करना पड़ रहा है।

207 रनों की पारी
फजल सुभान उस समय सभी की नजरों में आये थे, जब उन्होने एक मैच के दौरान शोएब मलिक की टीम के खिलाफ 207 रनों की शानदार पारी खेली थी, टी-20 प्रारुप में उनका स्ट्राइक रेट 131 से ऊपर का था, उनका नाम नेशनल टीम के लिये चल रहा था, बोर्ड ने उन्हें फोन तक किया था, लेकिन अब फजल गुजारा करने के लिये किराये का पिकअप चलाते हैं, वो सीजनल काम करते हैं।

मिलती थी लाख रुपये सैलरी
पाक के क्रिकेटर ने बताया कि उन्होने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये कड़ी मेहनत की, विभागीय क्रिकेट खेलने के दौरान उन्हें लाख रुपये सैलरी मिलती थी, लेकिन जब से विभाग क्रिकेट बंद हुआ है, तब से उनकी कमाई भी बंद हो गई, जिसकी वजह से बहुत मेहनत के बावजूद वो 30 से 35 हजार रुपये तक कमा लेते हैं, जो जीवनयापन के लिये काफी नहीं है।

आखिरी मैच
फजल सुभान हबीब बैंक लिमिटेड की ओर से खेलते थे, उन्होने आखिरी मैच पिछले साल सितंबर में खेला था, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 33 के करीब है, उन्होने बताया कि उनके जैसे सैकड़ों प्रतिभाशाली क्रिकेटर आज ऐसी जिंदगी जीने को विवश हैं, कुछ बाइक चला रहे हैं, तो कुछ और काम कर रहे हैं, कुछ लोग कंपनियों के धक्के खा रहे हैं।

भारत के खिलाफ भी खेल चुके हैं
अपने करियर के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि वो पाक अंडर 19 टीम और पाकिस्तान ए की ओर से खेल चुके हैं, 42 प्रथम मैच में उन्होने अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है, इतना ही नहीं फजल लाहौर में भारत के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में खेल चुके हैं।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago