Categories: सियासत

Opinion – भाजपा के लिए दूरगामी चुनौती

अब देखना यह है कि किसी पार्टी को कितने और कौन-से मंत्रिपद मिलेंगे। इस मसले को लेकर इस अस्वाभाविक गठबंधन में पहले दिन से ही खींचातानी शुरु हो सकती है।

New Delhi, Nov 30 : महाराष्ट्र में आखिरकार शिव सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बन गई है। उद्धव ठाकरे भाजपा की सरकार में ढाई साल बाद मुख्यमंत्री पद मांग रहे थे लेकिन वे अभी ही मुख्यमंत्री बन गए। वे भाग्यशाली हैं कि राकांपा या कांग्रेस उनसे मुख्यमंत्री पद बांटने के लिए नहीं कह रही हैं। वे सिर्फ अपने-अपने उप-मुख्यमंत्री चाहते हैं। इतना ही नहीं, ये दोनों सहयोगी पार्टियां अपने लिए मलाईदार मंत्रिपद भी चाहती हैं। अभी तो तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्रियों ने शपथ ली है।

अब देखना यह है कि किसी पार्टी को कितने और कौन-से मंत्रिपद मिलेंगे। इस मसले को लेकर इस अस्वाभाविक गठबंधन में पहले दिन से ही खींचातानी शुरु हो सकती है। लेकिन शरद पवार के रहते इस गठबंधन के बिखरने का खतरा काफी कम है, क्योंकि उनकी वरिष्ठता के अलावा उनकी ताल-मेल बुद्धि दाद देने लायक है। वे सोनिया गांधी के विदेशी मूल के होने के कारण कांग्रेस से अलग हुए थे लेकिन उन्हीं की पार्टी के साथ पहले भी और अब भी सरकार बनाने के लिए वे सहर्ष तैयार हो गए। नरसिंहरावजी के खिलाफ उन्होंने 1991 में अपनी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित कर दी थी लेकिन मैंने जैसे ही उनसे बात की, वे रक्षा मंत्री पद लेने के लिए तैयार हो गए।

यह शरदजी की ही खूबी है कि उन्होंने शिवसेना से धर्म निरपेक्षता के प्रति आस्था प्रकट करवा ली। शिव सेना के इस शीर्षासन का श्रेय कांग्रेस को कम, शरदजी को ज्यादा है। महाराष्ट्र के मराठी मानुस पर शरद पवार का जादू कहीं शिव सेना पर भारी न पड़ जाए।

इन तीनों सत्तारुढ़ पार्टियों ने जो न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया है, वह भी इतना आकर्षक है कि वह समस्त गैर-भाजपा सरकारों के लिए अनुकरणीय बन सकता है। किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी, 10 रु. में खाना, 1 रु. में डाॅक्टरी इलाज, गंदी बस्तियों के निवासियों को 500 वर्गफीट के मुफ्त प्लाट, स्थानीय लोगों को नौकरियों में विशेष आरक्षण आदि ऐसे काम है, जिनके फायदे लोगों को तुरंत मिलेंगे। यह पैंतरा यदि अगले प्रांतीय चुनावों में भी विरोधी दल अपना लें तो भाजपा के लिए यह जबर्दस्त और दूरगामी चुनौती बन सकता है। महाराष्ट्र की राजनीति अगले संसदीय चुनाव में राष्ट्रीय राजनीति को गहरे में प्रभावित कर सकती है।

(वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago