Categories: सियासत

दिल्ली से बेरंग लौटे शिवराज? मंत्रिमंडल विस्तार टलने की ये है इनसाइड स्टोरी, इन्होने बिगाड़ा खेल

देर रात शिवराज पूरी टीम के साथ अमित शाह के आवास पर मुहर लगवाने पहुंचे, कुछ देर बाद ही बैठक में शामिल होने के लिये जेपी नड्डा भी पहुंच गये।

New Delhi, Jun 30 : एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आखिरकार दिल्ली से भोपाल लौट गये, वो मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में पार्टी नेतृत्व से सलाह-मशविरा करने दिल्ली आये थे, लेकिन दो दिन चली भाग-दौड़ और मैराथन मंथन के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला, फिलहाल के लिये कैबिनेट विस्तार टाल दिया गया है, अब सवाल ये उठता है कि इस दिन में आखिर ऐसा क्या हुआ कि 30 जून को लगभग तय माना जा रहा मंत्रिमंडल विस्तार को टाल दिया गया है।

विस्तार में अटके पेंच
कैबिनेट विस्तार के स्वरुप में अटके पेंच का हल नहीं निकला है, शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट विस्तार में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से 4 बार, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नरेन्द्र सिंह तोमर से 2-2 बार, इसके अलावा पीएम मोदी, सिधिंया और बीएल संतोष से एक-एक बार मुलाकात की।

रविवार को लगा सब ठीक है
रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत भी थे, आने के एक घंटे के दौरान ही शिवराज ने मीटिंग का दौर शुरु किया, सबसे पहले बीएल संतोष और नरेन्द्र सिंह तोमर से मिले, इसके बाद जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे, करीब ढाई घंटे तक उनसे बात हुई, जिसमें विस्तार से बातचीत हुई।

शाह से मुलाकात
इसके बाद देर रात शिवराज पूरी टीम के साथ अमित शाह के आवास पर मुहर लगवाने पहुंचे, कुछ देर बाद ही बैठक में शामिल होने के लिये जेपी नड्डा भी पहुंच गये, करीब पौने दो घंटे मीटिंग चली, सबकुछ तय हो गया, फिर सोमवार शाम को पीएम से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा होनी थी। सोमवार 11 बजे शिवराज फिर अमित शाह से मिलने पहुंचे, करीब बीस मिनट की मुलाकात हुई, इसके बाद सीएम मीडिया से आंख बचाते हुए निकल गये, जिसके बाद समझ आ गया था कि मंत्रिमंडल विस्तार पर संकट के बादल छा चुके हैं, हर तरफ अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

नरोत्तम मिश्रा के आने से अटकलें
राजनीतिक हलचल तेज होने के बीच ही एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली आ गये, उन्होने दिल्ली आने का कोई कारण तो नहीं बताया, लेकिन सियासी गलियारों में उन्हें लेकर कयासों का दौर शुरु हो गया, वो शिवराज से अलग राजनीतिक गुरुओं के दरवाजे खटखटाते रहे, दोपहर में शिवराज सिंधिया से मिलने उनके घर गये, कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी भी राय ली गई, कहा जा रहा है कि नामों पर केन्द्रीय नेतृत्व ने मुहर नहीं लगाई है, इसी वजह से फिलहाल विस्तार टाल दिया गया है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago