रोहित की टीम के विकेटकीपर पर पाक बल्लेबाज को धोखा देने का आरोप, शोएब अख्तर ने निकाला गुस्सा!

फखर जमान ने इस मैच में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 155 गेंद में 193 रन की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होने विराट कोहली, धोनी और शेन वाटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

New Delhi, Apr 05 : दक्षिण अफ्रीका ने 4 अप्रैल की रात जोहानिसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज के दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 17 रन से हरा दिया, इस जीत के साथ ही उसने सीरीज 1-1 से बराबरी हासिल कर ली, पाक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 341 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम फखर जमान की 193 रनों की पारी के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट पर 324 रन ही बना सकी।

रिकॉर्ड्स की बरसात
इस मुकाबले में जहां एक तरफ रिकॉर्ड्स की बरसात हुई, वहीं फखर का आउट होने पर भी विवाद हो गया, फखर को दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्कराम ने रन आउट किया, हालांकि जिस तरह से वो रन आउट हुए, उसके बाद आईपीएल में रोहित शर्मा की टीम के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई, पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई, लोगों ने डीकॉक पर खेल भावना के विपरीत काम करने और फखर को धोखे से आउट करने का आरोप लगाया।

रन आउट
मैच का आखिरी ओवर लुंगी एनगिडी ने फेंका, उनके ओवर की पहली गेंद को फखर ने लांग ऑफ की ओर खेला और रन लेने के लिये दौड़ पड़े, एक रन आसानी से पूरा किया, इस बीच क्विंटन डीकॉक ने फील्डर की ओर से ऐसा इशारा किया, कि जिससे लगे की गेंद नॉन स्ट्राइकर की ओर थ्रो की जाएगी, ये देखकर फखर दूसरा रन लेने के दौरान थोड़ा धीमे हो गये, इस बीच लांग ऑन फील्डर एडेन मार्कराम ने नॉन स्ट्राइकर एंड की बजाय स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंकी, उनका थ्रो सीधा स्टंप पर लगा और फखर को पवेलियन लौटना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, शोएब अख्तर ने अपने ट्वीट में क्विंटन डीकॉक से सवाल किया, उन्होने पूछा डीकॉक क्या ये रन आउट था, ये खेल भावना के खिलाफ नहीं है, मैं ये तय करने के लिये आप लोगों पर छोड़ता हूं, इसके बाद उन्होने मुंह बंद वाली इमोजी भी पोस्ट की।

टूटा 10 साल पुराना रिकॉर्ड
फखर जमान ने इस मैच में 18 चौके और 10 छक्के की मदद से 155 गेंद में 193 रन की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होने विराट कोहली, धोनी और शेन वाटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया, फखर वनडे इंटरनेशनल में दूसरी पारी में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं, उनसे पहले ये रिकॉर्ड वाटसन के नाम था, जिन्होने 2011 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 185 रनों की पारी खेली थी, इस मामले में धोनी तीसरे और विराट चौथे स्थान पर हैं, धोनी ने 2005 में जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन बनाये थे, वहीं कोहली ने 2012 में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाये हैं।

क्या कहता है आईसीसी का नियम
फखर जमान के इस तरह से रन आउट होने के बाद से आईसीसी के नियम को लेकर नई बहस छिड़ गई है, यहां प्रासंगिक सवाल क्रिकेट 2017 के कानून के 41 के संदर्भ में उठता है, जो अनफेयर प्ले पर चर्चा करता है, कानून का कोड 41.5 यानी बल्लेबाजों का ध्यान भंग करना, धोखेबाजी या बाधा को दूर करना, 41.5.1 के तहत विस्तृत होता है कि ये किसी भी फील्डर के लिये अनुचित है कि वो किसी भी फील्डर के लिये वचन या कर्म से विचलित करने, धोखा देने या बाधा डालने के लिये या तो बल्लेबाज के लिये अनुचित है, या उसके बाद बल्लेबाज स्ट्राइकर को गेंद मिली है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago