टी-20 विश्वकप के लिये टीम इंडिया में बदलाव तय, 9 दिन के प्रदर्शन ने BCCI पर बनाया दबाव

टी-20 विश्वकप के मुकाबले यूएई में ही खेले जाने हैं, ऐसे में आईपीएल के दूसरे चरण का प्रदर्शन ही सबसे अहम रहने वाला है, आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो 7 खिलाड़ी वो हैं, जिन्हें टी-20 विश्वकप टीम के लिये नहीं चुना गया है।

New Delhi, Sep 28 : आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबलों से पहले ही टी-20 विश्वकप के लिये टीम इंडिया का ऐलान हो चुका था, यूएई में होने वाले दूसरे चरण का अधिक मतलब नहीं रह गया था, लेकिन 19 से 27 सितंबर यानी सिर्फ 9 दिनों में हुए टी-2.0 लीग के मुकाबलों में सलेक्टर्स से लेकर बीसीसीआई तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है, आईसीसी के नियम के अनुसार 10 अक्टूबर तक सभी देश टीम में बदलाव कर सकते हैं, यानी अभी भी बोर्ड के पास करीब 2 हफ्ते का समय बाकी है।

प्रदर्शन पर नजर
टी-20 विश्वकप के मुकाबले यूएई में ही खेले जाने हैं, ऐसे में आईपीएल के दूसरे चरण का प्रदर्शन ही सबसे अहम रहने वाला है, आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो 7 खिलाड़ी वो हैं, जिन्हें टी-20 विश्वकप टीम के लिये नहीं चुना गया है, संजू सैमसम 433 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, शिखर धवन ने 430 रन बनाये हैं, दोनों को टीम में जगह नहीं मिली है, विश्वकप के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं।

रोहित और विराट कोहली काफी पीछे
केएल राहुल ने 401, ऋतुराज गायकवाड़ ने 362, मयंक अग्रवाल ने 332, पृथ्वी शॉ ने 329, रोहित शर्मा ने 326, विराट कोहली ने 307, राहुल त्रिपाठी ने 306 तथा देवदत्त पडिक्कल ने 287 रन बनाये हैं, इनमें से सिर्फ केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में हैं, वहीं विश्वकप टीम में शामिल सूर्य कुमार यादव 189 और इशान किशन ने सिर्फ 107 रन बनाये हैं।

श्रेयस अय्यर ने ठोका दावा
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में खेलना है, लेकिन दोनों दूसरे चरण के तीनों मैचों में अब तक फेल रहे हैं, इशान ने तीन पारियों में क्रमशः 11, 14 और 9 रन ही बना सके हैं, वहीं सूर्यकुमार ने इस दौरान 3 पारियों में 3, 5 और 8 रन बनाये हैं, दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे श्रेयस अय्यर चोट के कारण पहले चरण के मुकाबलों में नहीं उतरे थे, लेकिन दूसरे चरण में उन्होने अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी रख दी है, वो 2 मैच में 90 की औसत से 90 रन बना चुके हैं, नाबाद 47 रन उनकी सबसे बड़ी पारी है, अभी वो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल हैं, श्रेयस भी मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं।

हार्दिक-भुवी के कारण भी चिंता
टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के कारण भी टीम प्रबंधन चिंतित है, पंड्या ने टी-20 लीग में अब तक गेंदबाजी नहीं की है, बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके हैं, उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट से वापसी कर चुकी हैं, वो मौजूदा सीजन में 8 मैच में सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं, इतना ही नहीं उनकी इकोनॉमी 8.53 की है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago