Categories: सियासत

आडवाणी से लेकर अमित शाह तक, बीजेपी सरकार में इन 12 ने संभाला गृह मंत्रालय, कौन कितना पढा-लिखा?

2014 से अब तक देश में लगातार बीजेपी की सरकार है, बीजेपी की अगुवाई वाली इन सरकारों में अब तक 12 गृहमंत्री और गृह राज्य मंत्री पद संभाल चुके हैं, आइये आपको बताते हैं कि ये मंत्री कितने पढे लिखे थे या हैं।

New Delhi, Oct 12 : साल 1996 में पहली बार बीजेपी की अगुवाई में केन्द्र में सरकार बनी, अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने, हालांकि कुछ ही दिनों में सरकार गिर गई, लेकिन फिर 1999 से 2004 तक अटल जी के नेतृत्व में पूरे पांच साल बीजेपी ने एनडीए सरकार चलाई थी, उसके बाद 2014 से अब तक देश में लगातार बीजेपी की सरकार है, बीजेपी की अगुवाई वाली इन सरकारों में अब तक 12 गृहमंत्री और गृह राज्य मंत्री पद संभाल चुके हैं, आइये आपको बताते हैं कि ये मंत्री कितने पढे लिखे थे या हैं।

मुरली मनोहर जोशी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी 16 मई से 1 जून 1996 तक 16 दिनों के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री थे, जोशी जी ने डी फिल और एमएससी किया है।

लाल कृष्ण आडवाणी
अटल युग में लाल कृष्ण आडवाणी को नंबर दो कहा जाता है, अगर आज के दौर की बात करें, तो आडवाणी जी उस दौर में बीजेपी के लिये वही मायने रखते थे, जो आज अमित शाह रखते हैं, एलएलबी ग्रेजुएट आडवाणी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक केन्द्रीय गृह मंत्री थे।

स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती
आडवाणी जी के गृहमंत्री रहते हुए स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती भी गृह राज्य मंत्री थे, उन्होने पीएचडी किया था।

राजनाथ सिंह
2014 में मोदी सरकार बनने के बाद राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई, वो 26 मई 2014 से 30 मई 2019 तक देश के गृह मंत्री रहे, उन्होने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एमएससी किया है।

अमित शाह
अमित शाह 30 मई 2019 से अब तक केन्द्रीय गृह मंत्री के पद पर आसीन हैं, अमित शाह ने सिर्फ 12वीं तक की पढाई की है।

किरण रिजिजू
किरण रिजिजू 2014 से 2019 तक केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री थे, उन्होने दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की पढाई की है।

हरिभाई पार्थी भाई चौधरी
हरिभाई पार्थी भाई चौधरी 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक गृह राज्य मंत्री रहे, उन्होने एम कॉम तक पढाई की है।

हंसराज अहीर
5 जुलाई 2016 से 25 जुलाई 2019 तक गृह राज्य मंत्री रहे हंसराज गंगाराम अहीर 10वीं तक ही पढे हैं।

जी किशन रेड्डी
30 मई 2019 से 7 जुलाई 2021 तक गृह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले जी किशन रेड्डी ने टूल डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया हुआ है।

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय 30 मई 2019 से फिलहाल तक केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर आसीन हैं, वो आर्ट्स ग्रेजुएट हैं। उन्हें अमित शाह का खासमखास माना जाता है।

निशित प्रमाणिक
7 जुलाई 2021 को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बने निशित प्रमाणिक ने सिर्फ 10वीं तक ही पढाई की है।

अजय मिश्रा टेनी
लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा टेनी को 7 जुलाई 2021 को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री बनाया गया था, उन्होने कानपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago