Categories: सियासत

फिल्मी कहानी से कम नहीं है बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी की दुश्मनी, दो दोस्त ऐसे बने दुश्मन

दोनों के लड़ाई की शुरुआत साल 1991 में हुई, तब वाराणसी के पिंडरा से विधायक अजय राय के भाई अवधेश की मौत की खबर सुनकर बृजेश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

New Delhi, Aug 05 : इलाहाबाद हाइकोर्ट ने 21 साल पुराने केस में वाराणसी जेल में बंद बृजेश सिंह को सशर्त जमानत दे दी है, पूर्वांचल के बाहुबली तथा पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह गुरुवार शाम को 14 साल बाद जेल से बाहर निकले, बृजेश पर मऊ के तत्कालीन विधायक तथा बाहुबली मुख्तार अंसारी पर जानलेवा हमला करने का आरोरप है, मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में बंद हैं, बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी की कहानी फिल्म से कम नहीं है, ऐसे दुश्मनी जिसने पूरे पूर्वांचल को हिला कर रख दिया, कई लोगों की जानें गई, आइये आपको बताते हैं कि दोनों की दोस्ती कैसे दुश्मनी में बदल गई।

यहां से शुरुआत
दोनों के लड़ाई की शुरुआत साल 1991 में हुई, तब वाराणसी के पिंडरा से विधायक अजय राय के भाई अवधेश की मौत की खबर सुनकर बृजेश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, अवधेश की हत्या में मुख्तार अंसारी तथा उसके गुर्गो का नाम सामने आया था, मुख्तार ने 1996 में पहली बार विधायक बनने के लिये बृजेश सिंह की सत्ता को चुनौती दी थी।

क्या है उसर चट्टी कांड
बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी में अदावत बढ चुकी थी, 1996 में मुख्तार पहली बार विधायक बने, तो उनका रुतबा बढ चुका था, गाजीपुर में 15 जुलाई 2001 को मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के उसर चट्टी इलाके में तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया, दिन में दोपहर करीब 12.30 बजे हुए इस हमले में मुख्तार के गनर समेत 3 लोगों की मौत हुई थी। तब ये भी अफवाह उड़ा था कि बृजेश क्रॉस फायरिंग में मारा गया, सालों तक वो अंडरग्राउंड रहा, उसने छिपकर अपना साम्राज्य बढाया, यूपी पुलिस ने बृजेश सिंह पर 5 लाख का ईनाम घोषित किया था, जब दिल्ली स्पेशल सेल ने उसे भुवनेश्वर से बड़े नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया था, आपको बता दें कि बृजेश सिंह पर 41 मामले दर्ज हैं, जिसमें 15 में उसे बरी किया जा चुका है।

राजनीति में बढा दखल
पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह बीते विधान परिषद चुनाव में वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में जीती है, वाराणसी जेल में बंद बृजेश सिंह की पत्नी को चुनाव जिताने में सफलता हासिल की, जबकि मैदान में बीजेपी और सपा के उम्मीदवार भी थे, बृजेश सिंह के बड़े भाई उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह भी इस सीट से एमएलसी रह चुके हैं, मौजूदा समय में बृजेश के भतीजे सुशील सिंह चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट से विधायक हैं, उनकी गिनती पूर्वांचल के कद्दावर बीजेपी नेताओं में होती है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago