Categories: वायरल

इस गांव में कोई नहीं मनाता रक्षाबंधन का त्योहार, वजह है खास, मोहम्मद गोरी से जुड़े तार

सुराना गांव पहले सोनगढ के नाम से जाना जाता था, यहां छाबड़िया गोत्र के चंद्रवंशी अहीर क्षत्रियों का एक विशाल ठिकाना है, राजस्थान के अलवर से आकर यहां लोग बसे हैं।

New Delhi, Aug 07 : 11 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, गाजियाबाद से 30 किमी दूर स्थित मुरादनगर के सुराना गांव में 12वीं शताब्दी से ही लोग रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाते हैं, इस गांव की बहू तो अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है, लेकिन इस गांव की बेटियां अपने भाई को राखी नहीं बांधती, इतना ही नहीं अगर इस गांव के लोग किसी दूसरे स्थान पर भी जाकर बस जाते हैं, तो भी रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाते, गांव के लोग इस दिन को काला दिन मानते हैं।

चंद्रवंशी अहीर क्षत्रियों का है गांव
सुराना गांव पहले सोनगढ के नाम से जाना जाता था, यहां छाबड़िया गोत्र के चंद्रवंशी अहीर क्षत्रियों का एक विशाल ठिकाना है, राजस्थान के अलवर से आकर यहां लोग बसे हैं, ऐसा माना जाता है कि जब अहीरो ने इस गांव को आजाद किया, तब वो संख्या में 100 थे, राणा का मतलब होता है योद्धा, इसलिये उन सौ क्षत्रियों के नाम पर ही इस गांव का नाम सुराना पड़ा।

22 हजार के आस-पास आबादी
गांव की कुल आबादी करीब 22 हजार है, जिसमें ज्यादातर निवासी रक्षाबंधन नहीं मनाते हैं, क्योंकि वो छाबड़िया गौत्र से हैं, वो इस दिन को अपशगुन मानते हैं, हालांकि जो लोग बाद में यहां निवास करने आये, वो भी गांव की इस परंपरा को मानने लगे, साथ ही गांव में हर घर से एक व्यक्ति सेना या पुलिस में अपनी सेवा दे रहा है, हर साल उनकी कलाई सुनी रह जाती है। एक गांव निवासी राहुल सुराना ने बताया कि छाबड़िया गौत्र से कोई भी व्यक्ति रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाता है, सैकड़ों साल पहले राजस्थान से आये पृथ्वीराज चौहान के वंशज सोन सिंह राणा ने हिंडन नदी के किनारे डेरा डाला था, जब मोहम्मद गौरी को पता चला कि सोनगढ में पृथ्वीराज चौहान के वंशज है, तो उसने रक्षाबंधन वाले दिन ही हमला कर औरतों, बच्चों, बुजुर्गों और जवान युवकों को हाथियों के पैरों तले जिंदा कुचलवा दिया था।

मोहम्मद गोरी ने कई बार किये आक्रमण
गांव वालों के अनुसार इस गांव में मोहम्मद गोरी ने कई बार आक्रमण किये, लेकिन हर बार उसकी सेना गांव में घुसने के बाद अंधी हो जाती थी, क्योंकि देवता इस गांव की रक्षा करते थे, वहीं रक्षाबंधन देवता गंगा स्नान करने चले गये थे, जिसकी सूचना गोरी को लग गई, उसी का फायदा उठाकर मोहम्मद गोरी ने इस गांव पर हमला बोल दिया। एक अन्य गांव वाले महावीर सिंह यादव ने बताया कि 1206 में रक्षाबंधन के दिन हाथियों द्वारा मोहम्मद गौरी ने गांव पर आक्रमण किया, जिसके बाद फिर ये गांव बसा, क्योंकि गांव की रहने वाली एक महिला जसकौर उस दिन अपने पीहर गई थी, तब वो प्रेग्नेंट थी, मोहम्मद गोरी के आक्रमण से बच गई थी, बाद में जसकौर ने दो बच्चों लकी और चुंडा को जन्म दिया, इन्हीं दोनों ने बड़े होकर इस गांव को बसाया। गांव के कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके घर रक्षाबंधन के दिन बेटा या फिर उनके घर में पल रही गाय को बछड़ा हुआ, जिसके बाद उन्होने रक्षाबंधन मनाने की कोशिश की, लेकिन फिर घर में हुई दुर्घटना के बाद त्योहार मनाना छोड़ दिया, गांव की प्रधान रेनू यादव बताती है कि गांव में पुरानी परंपरा है, यहां रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता, छाबड़िया गौत्र की कुल आबादी करीब 8 हजार है, जो ये रक्षाबंधन नहीं मनाते, इसके अलावा बाहर से बसी कुछ अन्य गोत्र भी उस त्योहार को नहीं मनाते हैं।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago