Categories: सियासत

बिहार में नये गठबंधन की आहट, ‘बड़े खेल’ की तैयारी में नीतीश कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की सियासत के नये आकार पर मंथन करते रहे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि ताजा हालत पर कांरेस नजर रख रही है।

New Delhi, Aug 09 : बिहार में नया गठबंधन आकार लेने तथा एनडीए में टूट की आहट साफ सुनाई दे रही है, सोमवार सुबह से शाम तक सियासी गतिविधियां और विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाओं से इस आहट को और बल मिला है, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मीडिया में जो प्रतिक्रिया दी है, उससे बीजेपी के प्रति तल्खी साफ झलक रही है, वैसे तमाम दलों ने अपने प्रवक्ताओं तथा नेताओं को किसी भी तरह के बयान से परहेज करने की हिदायत दी है, राजद ने अपने प्रवक्ताओं का पैनल ही भंग कर दिया है, बीजेपी के नेताओं ने भी चुप्पी साध रखी है, बिहार की सियासत में मंगलवार का दिन अहम होगा, मंगलवार को जदयू, राजद तथा हम ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, इन्हीं मीटिंग में नये गठबंधन पर अहम फैसला होना है, अगर नया गठबंधन आकार लेगा तो इसका संख्या बल करीब दो तिहाई होगा, महागठबंधन में अभी राजद 79, कांग्रेस 19 तथा वामदल 16 समेत कुल 114 विधायक हैं, तो जदयू और हम की संख्या 49 है, ये सभी मिलकर 163 विधायक होते हैं, राजद, जदयू, कांग्रेस और वामदलों को मिलाकर नये गठबंधन के आकार लेने की गूंज दिनभर सुनाई देती रही।

विधायकों को पटना बुलाया गया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की सियासत के नये आकार पर मंथन करते रहे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि ताजा हालत पर कांरेस नजर रख रही है, विधायकों को पटना बुलाया गया है, इस बीच नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार में दोपहर तक रहे, उनके साथ बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद तथा रेणु देवी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहे, जनता दरबार की समाप्ति के बाद नीतीश और तारकिशोर के बीच अकेले में काफी देर तक बात हुई, हालांकि वहां से निकलने के बाद किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

जदयू की कुछ शर्ते
सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सोमवार सुबह फोन पर बात की, हालांकि क्या बातचीत हुई, इसका फलसफा नहीं निकला है, सूत्रों के अनुसार जदयू की कुछ शर्तें हैं, कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी इन्हें मान लेती है, तो बीजेपी-जदयू की सरकार बनी भी रह सकती है।

कई बीजेपी नेता दिल्ली गये
शाम में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन तथा बिहार बीजेपी प्रभारी भीखू भाई दलसानिया दिल्ली गये, सूत्रों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को एनडीए गठबंधन के गतिरोध पर बीजेपी मंथन करेगी। सूत्र ये भी बताते हैं कि बीजेपी नीतीश के फैसले का इंतजार करेगी, देर शाम तारकिशोर प्रसाद आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक हुई, मीटिंग में संजय जायसवाल, मंगल पांडेय, संजीव चौरसिया आदि नेता मौजूद थे।

नये गठबंधन का ब्लू प्रिंट तैयार
बहरहाल माना जा रहा है कि बिहार में नये गठबंधन का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है, राजद, जदयू, कांग्रेस और वामदल के शीर्ष नेताओं की ब्लू प्रिंट पर बातचीत हो चुकी है, माना जा रहा है कि जो भी होना है, वो सावन महीने की समाप्ति के पहले अर्थात 12 अगस्त तक हो जाएगा, हालांकि जदयू और अन्य कोई भी दल अभी इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है, नये गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हुई है, तमाम नेता यही कहते हैं कि वर्तमान सियासी हालात में बैठकें बुलाई गई है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago