Categories: दिलचस्प

IAS की नौकरी छोड़ इस शख्स ने खड़ी कर दी 15 हजार करोड़ की कंपनी, कितनी बदली जिंदगी

कई लोगों के जेहन में ये सवाल होगा कि रोमन सैनी का आईएएस छोड़ने का फैसला कितना सही साबित हुआ, अनएकेडमी जैसा स्टार्टअप शुरु करने के बाद रोमन की जिंदगी कितनी बदली।

New Delhi, Sep 21 : रोमन सैनी और अनएकेडमी बड़ा नाम बन चुके हैं, ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, रोमन सैनी वो शख्स हैं, जिन्होने देश में सबसे कठिन मानी जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की, आईएएस के लिये चयन हो गया, लेकिन फिर नौकरी छोड़ अनएकेडमी कोचिंग की शुरुआत की, अब वो हजारों आईएएस तैयार कर रहे हैं, 2016 में शुरु हुई ये कोचिंग संस्था 2022 में 1474 करोड़ के टर्नओवर वाली संस्था बन गई है।

कितनी बदली रोमन सैनी की जिंदगी
कई लोगों के जेहन में ये सवाल होगा कि रोमन सैनी का आईएएस छोड़ने का फैसला कितना सही साबित हुआ, अनएकेडमी जैसा स्टार्टअप शुरु करने के बाद रोमन की जिंदगी कितनी बदली, उन्होने कोचिंग का संचालन करते हुए जिंदगी में क्या सीखा, इन सारे सवालों के जवाब खुद रोमन सैनी ने दिये हैं। दरअसल अनएकेडमी में पढाने वाले दीपांशु सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होने रोमन सैनी से अनएकेडमी को लेकर कई सवाल पूछे हैं, जवाब में रोमन ने कई पहलुओं पर बात की है।

दीपांशु ने रोमन से पूछा ये सवाल
इस वीडियो में दीपांशु सिंह कहते हैं कि उनके साथ रोमन सैनी हैं, जो बड़ी मुश्किल से किसी वीडियो में आने को तैयार होते हैं, दीपांशु सवाल करते हैं कि रोमन सैनी जब 2016 में बमने अनएकेडमी शुरु किया, तो रात को 3 बजे तक बात करते थे, आप मुझे अनएकेडमी से जुड़कर पढाने के लिये बोलते थे, 2016 से 2022 तक अनएकेडमी के लिये क्या डिफाइनिंग मोमेंटम रहा आपके हिसाब से, इस सवाल पर रोमन सैनी कहते हैं जब स्टूडेंट था, तो टीचर हमें पढाया करते थे, तब मैंने महसूस किया कि वो टीचर सीए, डॉक्टर, लॉयर या अन्य किसी पेशे को चुनना चाहते थे, आमतौर पर टीचर बनना उनकी प्राथमिकता नहीं थी, इसलिये वो इतने अच्छे टीचर नहीं थे, जबकि अनएकेडमी से दीपांशु सिंह जैसे कई लोग जुड़े हैं, जो 10 अन्य नौकरी भी कर सकते थे, लेकिन टीचर बनना इनकी प्राथमिकता थी, आज यहां ये पढा रहे हैं, इसी बात से मैं संतुष्ट हूं अनएकेडमी में यही मुझे डिफाइनिंग मोमेंटम लगता है।

कौन हैं रोमन सैनी
आपको बता दें कि 27 जुलाई 1991 को पैदा हुए रोमन सैनी मूल रुप से राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके के गांव रायकरणपुरा के रहने वाले हैं, उन्होने 16 साल की उम्र में एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का टेस्ट पास कर लिया था, डॉक्टर बनने के बाद 2013 में यूपीएससी में 18वां रैंक हासिल किया, उन्हें आईएएस में मध्य प्रदेश कैडर मिला, रोमन सैनी को जबलपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया, हालांकि दिसंबर 2015 में उन्होने नौकरी छोड़ दी, फिर दोस्त गौरव मुंजाल और हिमेश सिंह के साथ मिलकर अनएकेडमी की नींव रखी।

क्या है अनएकेडमी
अनएकेडमी ऑनलाइन ऑफलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म है, जिसमें अनुभवी तथा काबिल टीचर विभिन्न तरह के कोर्स फीस लेकर और निशुल्क पढाते हैं, ये देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, इसमें प्रत्येक कोर्स की अलग-अलग फीस है, अनएकेडमी में 1 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक के कोर्स मिल जाते हैं, कई वेबसाइट ये भी दावा करती है कि अनएकेडमी की शुरुआत सबसे पहले 2010 में गौरव मुंजाल द्वारा एक यू-ट्यूब चैनल के रुप में की गई थी, बाद में दिसंबर 2015 में रोमन सैनी और हिमेश सिंह इससे जुड़े और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-2

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago