एक- दो नहीं विराट कोहली ने अपने नाम किये 8 रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग, पोटिंग सबको पछाड़ा

टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है, इस मैच में 10 से ज्यादा रिकॉर्ड बने, अकेले विराट कोहली ने 8 रिकॉर्ड तोड़ डाले, टीम इंडिया की ये श्रीलंका पर 96वीं जीत है, जो किसी एक टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सबसे ज्यादा जीत का विश्व रिकॉर्ड है।

New Delhi, Jan 16 : श्रीलंका के खिलाफ खेले गये सीरीज के अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया ने मेहमान को 317 रनों से रौंद दिया, ये वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले 2008 में न्यूजीलैंड में आयरलैंड को 290 रनों से हराया था, इस के साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया है, इस मैच में 10 से ज्यादा रिकॉर्ड बने, अकेले विराट कोहली ने 8 रिकॉर्ड तोड़ डाले, टीम इंडिया की ये श्रीलंका पर 96वीं जीत है, जो किसी एक टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सबसे ज्यादा जीत का विश्व रिकॉर्ड है।

नाबाद 166 रनों की पारी
टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने एक बार फिर 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की पारी खेली, ये उनकी करियर में दूसरी सबसे बेहतरीन पारी है, इस पारी में उन्होने 85 गेंदों में शतक पूरा किया, वहीं अगले 66 रन सिर्फ 25 गेंदों में ठोक दिये, इस दौरान विराट कोहली ने 8 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये।
वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में विराट कोहली ने सहवाग की बराबरी कर ली है, दोनों के नाम 136 छक्के हैं।
रोहित शर्मा- 263
महेन्द्र सिंह धोनी- 229
सचिन तेंदुलकर – 195
सौरव गांगुली- 190
युवराज सिंह – 155
वीरेन्द्र सहवाग- 136
विराट कोहली- 136

विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होने ओपनर ना होते हुए भी वनडे क्रिकेट में 5 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया, इस मामले में दूसरे नंबर पर सर विवियन रिचर्ड्स का नाम आता है, जिनके नाम 150 से ज्यादा रनों की तीन पारियां है, साथ ही वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 150 से ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल की बराबरी कर ल है, हालांकि रोहित इस सूची में सबसे आगे हैं।
रोहित शर्मा- 8 बार
डेविड वॉर्नर- 6 बार
सचिन तेंदुलकर- 5 बार
क्रिस गेल- 5 बार
विराट कोहली-5 बार

259 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी विराट कोहली के नाम है, इस मामले में उन्होने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है, वनडे क्रिकेट की 259 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली- 12754 रन, औसत 58.23, 46 शतक
सचिन तेंदुलकर- 10105 रन, औसत 42.63, 28 शतक
सौरव गांगुली- 9936 रन, औसत 41.57, 22 शतक
घरेलू पिच पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी विराट कोहली ने सारे रिकॉर्ड धाराशायी कर चुके हैं, विराट घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा 21 शतक लगा चुके हैं, वनडे क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 21 शतक
सचिन तेंदुलकर- 20 शतक
हाशिम अमला- 14 शतक
रिकी पोटिंग- 13 शतक
रॉस टेलर- 12 शतक

वनडे में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया है, इस मामले में उन्होने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है, वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली बनाम श्रीलंका- 10 शतक
विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज- 9 शतक
सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया- 9 शतक
श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक की मदद से विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को भी पछाड़ दिया है, इस सूची में 5वें नंबर पर पहुंच गये हैं, हालांकि सबसे ज्यादा रनों की सूची में शीर्ष पर पहुंचने के लिये अभी भी विराट को लंबा सफर करना है।
सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
कुमार संगकारा- 14234 रन
रिकी पोटिंग- 13704 रन
सनथ जयसूर्या- 13430 रन
विराट कोहली- 12754 रन
महेला जयवर्धने- 12650 रन

एकदिवसीय क्रिकेट में घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 58 बार
जैक कैलिस- 46 बार
विराट कोहली- 46 बार
रिकी पोटिंग- 45 बार
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने के मामले में भी विराट कोहली ने रिकी पोटिंग को पछाड़ दिया है।
सचिन तेंदुलकर- 99 बार
विराट कोहली- 73 बार
रिकी पोटिंग- 72 बार

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

11 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

11 months ago