Categories: indiaspeak

कुमार विश्वास ने ढका केजरीवाल का चेहरा, आम आदमी पार्टी में घमासान

आम आदमी पार्टी में धमाका होने वाला है, कुमार विश्वास और केजरीवाल के बीच का तनाव रोज नए गुल खिला रहा है. अब विश्वास ने केजरीवाल का चेहरा ढक दिया है।

New Delhi, Nov 29: आम आदमी पार्टी में जारी घमासान नए मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी के 5 साल पूरे होने के जश्न के दौरान कुमार विश्वास ने बातें कहीं थी उसके बाद से ही लग रहा था कि आने वाले समय में पार्टी में विवाद बढ़ने वाला है। विश्वास ने उस दिन कई बातें खरी खरी कही थी, जो शायद केजरीवाल को पसंद नहीं आई होंगी. विश्वास ने जो सबसे बड़ी बात कही थी वो ये थी कि आंदोलन को चेहरे में नहीं बदलना है, अगर ऐसा हुआ तो आंदोलन खत्म हो जाएगा। अब एक पोस्टर सामने आया है, खास बात ये है कि विश्वास ने इस पोस्टर को रीट्वीट किया है। इस पोस्टर में केजरीवाल के चेहरे के सामने विश्वास खड़े दिखाई दे रहे हैं। ये पोस्टर पार्टी के अंदर चल रहे घमासान के बारे में खुल कर चुगली कर रहा है।

अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं, वो पार्टी का चेहरा है, उन्ही के चेहरे को ढक कर कुमार विश्वास को खड़ा दिखाया गया है। ये तब है जब विश्वास ने खुद चेहरे को प्रमुखता देने के खिलाफ बात कही थी। रामलीला मैदान में विश्वास ने कहा था कि वो अब पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से बात करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे, ये कार्यक्रम 3 दिसंबर से शुरू होने वाला है। उसी का पोस्टर सामने आया है, जिस में केजरीवाल का चेहरा छिपा हुआ है। इस पोस्टर को पार्टी के राजस्थान ट्वीटर हैंडल से भी रीट्वीट किया गया है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर विश्वास और केजरीवाल समर्थकों के बीच जंग शुरू हो गई है। दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर जमकर तंज कसे जा रहे हैं।

बता दें कि रामलीला मैदान में 5 साल पूरे होने के कार्यक्रम के दौरान मंच पर तनाव साफ देखा जा रहा था। पूरे कार्यक्रम में विश्वास और केजरीवाल के बीच बात नहीं हुई थी। कुमार विश्वास की बातों पर भी मंच से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। इस से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी के अंदर अविश्वास की खाई कितनी गहरी हो गई है। हैरान करने वाली बात ये भी है कि मंच पर कुमार के खिलाफ हमला करने वाले अमानतुल्ला खान भी मौजूद थे, जिन्होंने कुमार पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाया था। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी के अंदर के घमासान को विश्वास ने रामलीला मैदान में सबके सामने ला कर रख दिया है। उन्होंने साफ कहा था कि वो कार्यकर्तााओं की बात सुनेंगे, जिनको लग रहा है कि पार्टी अपनी राह से भटक गई है उनकी बात सुनेंगे।

वहीं कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है, जिसे अरविंद केजरीवाल पर निशाना माना जा रहा है। कुमार ने लिखा है कि जो लोग फोटोशॉप्ड एलबम के चकाचौंध में अपने पहचान-पत्रों में लगे पुराने पासपोर्ट साइज फोटो को भूल जाते हैं, उनकी शिनाख्त तक खत्म हो जाती है। इस ट्वीट के जरिए कुमार किस पर निशाना साध रहे हैं इस में कोई शक नहीं है, वो केजरीवाल पर हमला कर रहे हैं क्योंकि मीडिया में वही दिखाई देते हैं। अब आप का ये घमासान क्या नए रंग दिखाता है ये देखना दिलचस्प होगा, साथ ही इस पर भी नजर रहेगी कि कुमार का अगला कदम क्या होता है। फिलहाल तो वो पूरे बगावती मूड में फिर से आंदोलन की बात करते दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

11 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

11 months ago