Categories: सियासत

हार की जिम्‍मेदारी लेकर राज बब्‍बर ने कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से दिया इस्‍तीफा, UP में बहुत बुरा हुआ

उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए परिणाम बेहद निराशाजनक हैं, रायबरेली की परंपरागत सीट के अलावा किसी भी सीट पर कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई ।खुद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए हैं ।

New Delhi, May 24 : उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस को महज एक सीट हाथ लगी । पार्टी को बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा । इस हार की जिम्‍मेदारी लेते हुए पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने राहुल गांधी को अपना इस्‍तीफा भेजा है । बब्‍बर ने सुबह ही ट्वीट कर हार की जिम्‍मेदारी ली और कहा कि वो इस बारे में पार्टी नेतृत्‍व से बात करेंगे । साल 2008 से राज बब्ब्‍बर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं, पार्टी ने उन्‍हें जो भी जिम्‍मेदारी दी, उसे उन्‍होने पूरी लगन से निभाया । इस लोकसभा चुनाव के नतीजों पार्टी को प्रदेश में लगभग नकार दिया है ।

फतेहपुर सीकरी से चुनाव हारे राज बब्‍बर
उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक कांग्रेस के हाथ लगी है । उत्तर प्रदेश कीफतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार राज बब्बर को हार का सामना करना पड़ा । खुद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए हैं । बीजेपी उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने राज बब्बर को तीन लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव हरा दिया। पार्टी ने पहले राज बब्बर को मुरादाबाद से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।

राज बब्बर का ट्वीट
कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने सुबह ट्वीट कर कहा, “जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई। यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा।” उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए परिणाम बेहद निराशाजनक हैं, रायबरेली की परंपरागत सीट के अलावा किसी भी सीट पर कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई ।

2008 से हैं पार्टी के साथ
राज बब्‍बर सिनेमा जगत से आते हैं, वो सफल अभिनेता रहे हैं । 1989 में वीपी सिंह के नेतृत्व वाली जनता दल से उनका जुड़ाव हुआ । कुछ वर्षों बाद वो जनता दल छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए । 2006 में उन्हें समाजवादी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया, जिसके बाद बाद 2008 में वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बन गए। पार्टी ने इस चुनाव में उन्‍हें उत्‍तर प्रदेश की जिम्‍मेदारी सौंपी लेकिन पार्टी के खराब प्रदर्शन ने राज बब्‍बर को निराशा ही दी ।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago