Categories: सियासत

पहली बार शिवसेना पर बोले पीएम मोदी, मंच से ही सिखा दिया महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार को सबक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पहली बार महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार पर निशाना साधा है । झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम ने शिवसेना पर जमकर सियासी हमले किए ।

New Delhi, Dec 11: कर्नाटक उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी में जोश भरने का काम किया है । प्रधानमंत्री ने झारखंड में चुनावी रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा । झारखंड के बरही और बोकारो में चुनावी रैली के दौरान उन्‍होने कुछ ऐसी बातें कहीं जो सीधे – सीधे शिवसेना पर वार समझा जा सकता है । पीएम ने मंच से कहा कि पीठ में छुरा घोंपने वाले को जनता कठोर सबक सिखाती है। मतदाता जनादेश का अपमान करनेवालों से करारा बदला लेते हैं।

कांग्रेस को लेकर दिया सबक
प्रधानमंत्री ने मंच से शिवसेना को अप्रत्‍यक्ष रूप से चेताते हुए कहा कि कांग्रेस कभी गठबंधन धर्म    का पालन नहीं करती। वह यूज एंड थ्रो की नीति पर चलती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनादेश के अनुरूप अगर सरकार नहीं बनती तो इसे जनमत का अपमान माना जाता है । पीएम ने कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठजोड़ से बनी सरकार का उदाहरण दिया, उन्‍होने कहा कि वहां ऐसी सरकार बनी, जिसके लिए कभी जनादेश मिला ही नहीं था। जिसका  नतीजा यह हुआ कि वह औंधे मुंह गिर गई । अभी हुए उपचुनाव हमारी अग्निपरीक्षा थे, लोगों ने कहा हम दक्षिण भारत में कमजोर हैं, हमारा कुछ नहीं हो सकता । लेकिन नतीजा सबके सामने है ।

बीजेपी ने दिग्‍गजों को धूल चटा दी : पीएम
प्रधानमंत्री ने यहां जनता से जुड़ते हुए कहा कि यह बताते हुए मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि हमने कर्नाटक के उपचुनाव में कांग्रेस से वे सीटें छीन लीं, जहां 70 साल से वह जीतती आई थी। बड़े-बड़े दिग्‍गजों को यहां हमारे सामान्‍य कार्यकर्ता ने धूल चटा दी। पीएम ने महाराष्‍ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के मेल से बनी नई सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि जनादेश के अपमान को जनता कभी नहीं भूलती। उसे जब मौका मिलता है जमकर पलटवार करती है।

जनता जनार्दन को पीएम नमन
प्रधानमंत्री ने मंच से जनता-जनार्दन को महान बताते हुए नमन किया । उन्‍होने कहा कि महाराष्‍ट्र में जो हुआ उसका फैसला भी समय आने पर जनता कर्नाटक की तर्ज पर करेगी । प्रधानमंत्री ने सोमवार को झारखंड में दो चुनावी सभाएं की जिसमें उन्‍होने ये संदेश स्‍पष्‍ट कर दिया कि जिस तरह कर्नाटक ने गद्दारों को सब‍क सिखाया है, उसी तरह कांग्रेस के साथ बेमेल गठबंधन बनाने वालों को जवाब दिया जाना चाहिए। पीएम ने झारखंड के वोटरों से भी अपील की, उन्‍होने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद आदि दलों के महागठबंधन को खारिज कर बीजेपी को चुनें ।

शिवसेना को भी दिया पैगाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहयोगी रही शिवसेना को भी मंच से सबक सिखाया, पीएम ने कहा कि कर्नाटक में गद्दारी करने वालों को जनता ने सबक सिखाया। अगर कोई जनादेश के खिलाफ जाएगा और जनता से विश्वासघात करेगा तो पहला मौका मिलते ही जनता उसे पूरी सजा देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने मतलब के लिए गठबंधन और जनादेश का उपयोग करती आई है। अपने हित के लिए अपने सहयोगियों की कठपुतली की तरह उपयोग करती है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago