Categories: सियासत

बिहार: महागठबंधन में मची हलचल, चिराग पासवान पूरी पार्टी समेत CM नीतीश पर हमलावर, दिए साफ संकेत

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए और महागठबंधन में नेताओं के दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है । नीतीश कुमार के लिए एलजेपी भी मुसीबत बन रही है । पढ़ें पूरी खबर ।

New Delhi, Aug 18: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्‍य में राजनीतिक उथल पुथल शुरू हो गई है । वो एनडीए हो या फिर महागठबंधन, दोनों ही तरफ खलबली मची हुई है । एनडीए में जेडीयू को झटका देते हुए हाल ही में बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी का दामन थाम लिया तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के भी चार विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है । तीन ने तो जेडीयू का दामन थाम लिया है । दल बदल के हालात देखे जाएं तो फिल्‍हाल नुकसान महागठबंधन का हो रहा है । लेकिन राज्‍य में सरकार अपनों के ही निशाने पर देखी जा रही है ।

महागठबंधन के लिए बुरी खबर
पहले बात महागठबंधन की करें तो, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी जल्द ही महागठबंधन से अलग होकर जेडीयू के साथ आने वाली है । खबर तेज है कि इस गठबंधन के संकेत मिल चुके हैं और नीतीश कुमार – जीतन राम मांझी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हो चुकी है । ऐसा माना जा रहा है कि 20 अगस्त को कोर कमेटी की बैठक के दौरान जीतन राम मांझी बड़ा फैसला ले सकता है । राजनीतिक गलियारों में ये लगभग स्‍पष्‍ट माना जा रहा है कि नीतीश और मांझी का दोबारा हाथ मिलाना तय है ।

क्‍या चिराग पासवान हैं नाराज?
वहीं बात एलजेपी की करें तो JDU और नीतीश कुमार को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर नरम नहीं हुए हैं । चिराग ने सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में स्पष्ट किया कि वे आगे भी राज्यहित के मुद्दे उठाते रहेंगे, अब इसे कोई आलोचना समझ ले तो उन्हें कुछ नहीं कहना । चिराग के ऐसे तेवर देखने के बाद पार्टी के दूसरे नेता भी नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर हमलावर हो गए हैं । आपको बता दें सोमवार को चिराग ने डिजिटल माध्यम से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी । जिसमें पार्टी के सभी सांसद, विधायक समेत जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहे ।

नीतीश सरकार पर हमलावर हुए चिराग
पार्टी की इस वर्चुअल बैठक में चिराग पासवान नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे । पासवान ने बैठक में कोरोना जांच में बरती जा रही लापरवाही का जिक्र किया । चिराग ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार में टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन आज भी बिहार में आरटीपीसीआर टेस्ट काफी कम हो रहे हैं ।  उन्‍होने कहा कि जब हमने प्रधानमंत्री की बात दोहराई तो मुझ पर ही हमले शुरू हो गए । चिराग ने ये तक कह दिया कि जेडीयू ने मेरा नहीं प्रधानमंत्री का अपमान किया है ।

अन्‍य नेता भी हमलावर
वहीं चिराग पासवान के तल्ख़ तेवर के बाद लोजपा के दूसरे नेताओं ने भी नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर जमकर हमला बोला । लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने तो नीतीश कुमार को कृपा प्राप्‍त कर बना मुख्यमंत्री बता दिया । उन्‍होने कहा कि – ये लोग प्रधानमंत्री का अनादर करते हैं और कोई सच बोले तो ये लोग वफादारी दिखाने में कंपीटिशन करते हैं । वहीं लोजपा के प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने तो यहां तक कह दिया कि जदयू के मंत्रियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है ।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago