बॉलीवुड से संसद तक ड्रग पर मचा ‘संग्राम’, BJP सांसद रवि किशन फिर बोले- बचा लो जवानी को …

जया बच्‍चन ने कहा, ‘जिन लोगों (रवि किशन) ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं।’ मैं सरकार से अपील करती हूं कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें।’

New Delhi, Sep 16: सुशांत सिंह राजपूत मामले में भले अब तक कुछ भी हाथ ना आया हो, लेकिन बॉलीवुड का एक बड़ा हिस्‍सा ड्रग की चपेट में आ गया है । अब ये युद्ध संसद तक जा पहुंचा है । सांसद रवि किशन ने संसद में ड्रग और फिल्‍म इंडस्‍ट्री का तालमेल क्‍या समझाया, कई को मिर्ची लग गई । जया बच्‍चन जैसी वरिष्‍ठ सांसद इंडस्‍ट्री को सपोर्ट करने की बात उठाने लगीं । मामले में बॉलीवुड दो हिस्‍सों में बंटा सा नजर आ रहा है । वहीं सांसद ने ड्रग पर छिड़ी बहस के बीच एक बार फिर जबरदस्‍त ट्वीट किया है ।

रवि किशन ने किया ट्वीट
एक्‍टर और अब सांसद रवि किशन ने संसद में ड्रग के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद ट्विटर पर भी शब्‍दों की धार मारनी शुरू कर दी है । उन्होंने 2 जबरदस्‍त ट्वीट किए । सांसद  कविता वाले अंदाज में बुधवार सुबह ट्वीट किया और कहा, ‘रोक दो नशे के दरिया में, बहते हुए पानी को। अभी भी वक्त है, बचा लो देश की जवानी को।।वक्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा।नशे की लत से तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा।।’

एक और ट्वीट
इससे पहले गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रवि किशन ने ट्वीट किया था – नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान? चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान। बॉलीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय। सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय। वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप। मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप। रवि किशन के ट्वीट से कई लोग सहमत हैं । कीर्ति आजाद ने भी ट्वीट को शेयर कर लिखा- सही कहा है आपने। वहीं बबिता फोगाट ने भी रवि किशन के बयान को सही बताते हुए जया जी से इसका समर्थन करने की मांग की है ।

संसद में क्‍यों मचा घमासान ?
रवि किशन ने बॉलीवुड और ड्रग कनेक्‍शन को लेकर संसद में बयान दिया था, उन्‍होंने कहा कि ड्रग्स का कल्चर देश में बढ़ रहा है और इसके तार बॉलीवुड से भी जुड़े हैं। ऐसे में जांच की जानी चाहिए। इसके बाद जया बच्‍चन ने राज्‍यसभा में कहा कि वो हैरान हैं ये जानकर कि इंडस्‍ट्री के लोग ही उसके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं । जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद कर रहे हैं । जया के इस बयान के बाद रवि किशन ने कहा कि मैं रेंगकर ऊपर आया हूं। मैंने थाली में छेद नहीं किया है। जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। उन्‍होंने कहा कि मैं सेंट्रल हॉल में उनके पैर छूता हूं। हमें लगा था कि वो समर्थन देंगी। जया जी ने मेरा वक्तव्य सुना ही नहीं।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago