Categories: सियासत

चिराग पासवान के ‘असंभव नीतीश’ के पीछे कौन?, राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरु

चिराग पासवान ने एक के बाद एक ट्वीट किये, कई सवाल पूछे और बिहार की जनता को संदेश भी दिये, लोजपा अध्यक्ष ने दावा किया, कि पिछले पांच साल में बिहार में अफसरों का राज रहा है।

New Delhi, Oct 26 : जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चिराग पासवान की तल्खी सीएम नीतीश कुमार के प्रति बढती जा रही है। चिराग ने सीएम नीतीश पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सभी बातों को 15 साल का बताते हैं, जबकि हकीकत ये है कि पिछले पांच साल में भी कोई उपलब्धि नहीं है, उनके मंत्री तथा विधायक पिछले पांच साल का हिसाब दें, चिराग ने कहा कि नीतीश और बिहार को बेबसी से निकालने के लिये कड़े फैसले लेने होंगे, इसके साथ ही चिराग ने नये हैशटैग असंभव नीतीश की शुरुआत की है, इसका मतलब है कि इस बार सत्ता में आना नीतीश कुमार के लिये संभव नहीं है।

कई सवाल पूछे
चिराग पासवान ने एक के बाद एक ट्वीट किये, कई सवाल पूछे और बिहार की जनता को संदेश भी दिये, लोजपा अध्यक्ष ने दावा किया, कि पिछले पांच साल में बिहार में अफसरों का राज रहा है, 7 निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ, उन्होने कहा कि नीतीश कुमार और उनके विधायक तथा मंत्री पिछले पांच साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें, इसके बाद आगे लिखा कि आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद तथा साथ में बिहार में जदयू से ज्यादा सीटें लोजपा जीतेगी, बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी।

क्यों बदल गये चिराग
सवाल ये उठ रहा है कि आखिर जो चिराग चंद महीने पहले तक सीएम नीतीश के गुण गाते थे, बीते लोकसभा चुनाव में खुद की जमुई सीट पर प्रचार भी करवाया था, अचानक वो कैसे बदल गये, राजनीतिक गलियारों में जो चर्चा है, उसके मुताबिक जदयू, बीजेपी और लोजपा के नेता पीके की भूमिका से कोई इंकार नहीं कर रहे हैं। राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि चिराग पासवान कभी नीतीश कुमार की आंख के तारे रहे प्रशांत किशोर की सलाह पर काम कर रहे हैं, दरअसल पीके का जदयू से नाता खत्म हो चुका है, वह आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को भी राजनीतिक सलाह दे रहे हैं।

मांझी ने बिगाड़ा खेल
सूत्र तथा मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी की जोड़ने की पहल से ही चिराग के कान खड़े हो गये थे, इसके बाद पीके की सलाह पर उन्होने लोजपा की 143 सीटों पर चुनाव में उतरने का फैसला लिया, इसमें संदेश दिया कि उनकी पार्टी बिहार में एनडीए से बाहर हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए के साथ हैं। चिराग की इस पहल के पीछे अंदरखाने में नीतीश के नेतृत्व वाली जदयू की जड़ कमजोर करना तथा लोजपा को मजबूत करना है, साथ ही अगर संभावना बने तो बीजेपी के साथ लोजपा की सरकार बनवाना भी है, राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि जाहिर तौर पर ये बीजेपी के लिये असमंजस की स्थिति है।

Leave a Comment
Share
Published by
ISN-1

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago