घूंघट में बहू करेगी जेठ से चुनावी मुकाबला, विधायक की मौत के बाद पत्नी और भाई आमने-सामने

विधायक की मौत के बाद समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी भी दी है कि अगर यहां से किसी और को यहां से टिकट दिया तो वह इसके लिए अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए।

New Delhi, Feb 18: राजस्थान के वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्‍तावत के असमय निधन के बाद उनकी चुनावी सीट को लेकर रार शुरू हो गई है । विधायक के घर में ही दो उम्‍मीदवार खड़े हो गए हैं, अब कांग्रेस पशोपेश में है कि मृत विधायक की विरासत उनके किस बाद किसे सौंपी जाए । दरअसल शक्तावत की मौत को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है, बावजूद इसके उनकी सीट से कौन उपचुनाल लड़ेगा इसकी चर्चा पूरे विधानसभा क्षेत्र में हो रही है।

पत्‍नी और बड़े भाई ने ठोंका दावा
विधायक गजेन्‍द्र सिंह शक्‍तावत के मरने के बाद उनके समर्थक उनकी पत्नी प्रीति को टिकट दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि दूसरी तरफ शक्तावत के बड़े भाई देवेंद्र सिंह ने भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। मामले में अभी तक कांग्रेस हाईकमान की ओर से फैसला नहीं सुनाया गया है कि किसको वह वल्लभनगर विधानसभा से उपचुनाव के लिए टिकट देंगे । हालांकि पार्टी के सामने अब बड़ी समस्‍या है क्योंकि दावेदार मृत विधायक के परिवार से ही दो उम्‍मीदवार खड़े हो गए हैं ।

असमंजस में पार्टी
गजेन्‍द्र सिंह शक्‍तावत पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक थे, अब उनके परिवार के दो लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं । ऐसे में पार्टी के बड़े नेता असमंजस की स्थिति में पड़ गए हैं। बहू और जेठ एक दूसरे का मुकाबला करने को तैयार हैं। विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के बड़े भाई देवेंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अगर मेरा साथ देंगे तभी मैं चुनावी मैदान में दावेदारी करूंगा। में भी काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा हूं। मैंने जनता की मांग पर ही अपनी दावेदारी पेश की है। क्योंकी पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता दावेदारी पेश कर सकता है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चेतावनी
वहीं मृत विधायक की पत्‍नी प्रीति शक्‍तावत का समर्थन कर रहे वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता करीब एक सप्ताह पहले उनके पास पहुंचे थे । जहां समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी से उनकी पत्नी को टिकट देने की मांग रखी थी। इतना ही नहीं समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी भी दी है कि अगर यहां से किसी और को यहां से टिकट दिया तो वह इसके लिए अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए। पति की मौत के पहली बार उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत अपने समर्थकों के सामने घूंघट में नजर आई थीं । जहां उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी सबसे कीमती और अनमोल चीज अपने पति को खो दिया है।

अंतिम इच्‍छा पूरी करना चाहती हूं …
समर्थकों के सामने प्रीति शक्‍तावत ने कहा कि वह उनकी अंतिम इच्छा पूरी करना चाहती हूं। उन्‍होंने कहा कि गजेंद्र जी चहते थे कि वल्लभनगर में महाविद्यालय की स्थापित हो। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत से भी बात की थी, जहां सीएम ने हामी भी भरी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां उनसे कहा कि प्रीति जी आप वल्लभनगर से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि मैं अभी इस पर कुछ नहीं कहना चाहती हूं। लेकिन यहां की जनता मेरे लिए सबसे पहले है, वह मेरा परिवार है, उसके सुख-दुख में हमेशा खड़ी रहूंगी। जहां मेरी उनको जरूरत होगी वह उनके साथ हर पल तैयार हैं।

Leave a Comment

Recent Posts

इलेक्ट्रिशियन के बेटे को टीम इंडिया से बुलावा, प्रेरणादायक है इस युवा की कहानी

आईपीएल 2023 में तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन ठोके थे, पिछले सीजन…

10 months ago

SDM ज्योति मौर्या की शादी का कार्ड हुआ वायरल, पिता ने अब तोड़ी चुप्पी

ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने कहा कि जिस शादी की बुनियाद ही झूठ पर…

10 months ago

83 के हो गये, कब रिटायर होंगे, शरद पवार को लेकर खुलकर बोले अजित, हमें आशीर्वाद दीजिए

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा आप 83 साल…

10 months ago

सावन में धतूरे का ये महाउपाय चमकाएगा किस्मत, भोलेनाथ भर देंगे झोली

धतूरा शिव जी को बेहद प्रिय है, सावन के महीने में भगवान शिव को धतूरा…

10 months ago

वेस्टइंडीज दौरे पर इन खिलाड़ियों के लिये ‘दुश्मन’ साबित होंगे रोहित शर्मा, एक भी मौका लग रहा मुश्किल

भारत तथा वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा,…

10 months ago

3 राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जानिये 4 जुलाई का राशिफल

मेष- आज दिनभर का समय स्नेहीजनों और मित्रों के साथ आनंद-प्रमोद में बीतेगा ऐसा गणेशजी…

10 months ago